Shaktimaan फेम एक्टर Mukesh Khanna अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. रिसेंटली उन्होंने कॉमेडियन Kapil Sharma को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो कपिल शर्मा को बिल्कुल पसंद नहीं करते. मुकेश ने एक अवॉर्ड शो में कपिल से मुलाकात का एक किस्सा सुनाया. मुकेश खन्ना ने कहा कि जहां एक तरफ पूरा देश उन्हें देखकर उनके पांव छूता है, वहीं कपिल शर्मा ने बगल में बैठकर भी उन्हें इग्नोर किया और बिना कुछ बात किए चले गए.
कपिल शर्मा पर भड़के मुकेश खन्ना ने कहा, ''नए-नए पैदा हुए...''
Shaktimaan बनने वाले Mukesh Khanna ने Kapil Sharma से मिलने का किस्सा सुनाया. कहा, वो इग्नोर करके चले गए.

Uncensored with Shardul नाम के पॉडकास्ट में पहुंचे मुकेश ने कहा कि कपिल शर्मा ने उन्हें नीचा दिखाया है. इसलिए वो उन्हें पसंद नहीं करते. और उनके शो में कई बार बुलाए जाने पर भी नहीं गए. मुकेश ने कहा,
''मैं किसी को बता रहा था कि मुझे 'दी कपिल शर्मा शो' क्यों नहीं पसंद और मैं उस शो पर क्यों नहीं जाना चाहता. मेरी उस बात ने कई लोगों की आंखें खोल दी. उन्हें समझ आया कि असल में ये फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है. गोल्ड अवॉर्ड्स के वक्त की बात है, मैं वहां किसी अवॉर्ड को प्रेज़ेंट करने पहुंचा था. और कपिल शर्मा, जो उस वक्त नया-नया पैदा हुआ था, वो उन दिनों 'कॉमेडी सर्कस' करता था. उसे उस शो में अवॉर्ड मिलना था.''
मुकेश खन्ना ने आगे कहा,
''कपिल शर्मा आए और मेरे बगल में बैठ गए. उन्होंने मुझे देखा मगर मुझसे बात तक नहीं की. वो मेरे बगल में करीब 20 मिनट तक बैठे रहे. फिर उनका नाम पुकारा गया. उन्होंने अवॉर्ड लिया और घर चले गए.''
मुकेश ने इंडस्ट्री के कई और स्टार्स का नाम लिया. कहा कि वो सभी उनसे जब-जब मिलते हैं बातें करते हैं. मगर कपिल शर्मा में उनसे बात करने की भी तमीज़ नहीं है. मुकेश ने कहा,
''मैं अमित जी से बहुत बार फ्लाइट्स में मिला हूं. मैं लंदन से वापस आ रहा था और वो भी. हम एक-दूसरे को नहीं जानते थे. मगर वो जानते थे कि हम दोनों एक्टर्स हैं. तो उन्होंने मुझसे बात की. एक बार ऋतिक रोशन और मैं एयरपोर्ट पर खड़े थे. वो मेरे पास आए और बोले, इस वक्त इस एयरपोर्ट पर दो सुपर हीरोज़ खड़े हैं. तो इंडस्ट्री में आप रहते हैं, तो आप लोगों से भले ना मिलते हों, मगर जब मिलते हैं बातें करते हैं. मगर कपिल को इतनी भी तमीज़ नहीं है.''
मुकेश खन्ना पहले भी कपिल शर्मा को लेकर बयान देते आए हैं. उन्होंने ये भी दावा किया है कि कई बार उन्हें ‘दी कपिल शर्मा शो’ के मेकर्स की तरफ से शो पर बतौर गेस्ट बुलाया गया. मगर उन्होंने वहां जाने से मना कर दिया. ख़ैर, मुकेश खन्ना ने टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'शक्तिमान' में लीड रोल प्ले किया था. इसके अलावा वो फेमस हिस्टोरिकल शो 'महाभारत' में भीष्म पितामाह के रोल में भी नज़र आए थे. उधर कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं 2' अनाउंस की है. इसके अलावा खबरें हैं कि कपिल एक फिल्म में नीतू कपूर और उनकी बिटिया रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ भी नज़र आने वाले हैं. अब वो प्रोजेक्ट ‘किस किस को प्यार करूं 2’ है या कोई और फिल्म, इस बारे में अभी क्लैरिटी नहीं है. क्योंकि अब तक ‘किस किस को प्यार करूं 2’ से जितने भी पोस्टर रिलीज़ किए गए हैं, सभी में फिल्म की हीरोइन की शक्ल छुपी हुई है.
दूसरी तरफ मुकेश खन्ना अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शक्तिमान’ को लेकर खबरों में बने रहते हैं. चर्चा थी कि ‘शक्तिमान’ के कैरेक्टर पर बनने वाली फिल्म में रणवीर सिंह काम करेंगे. मगर फिलहाल उस फिल्म को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. ‘शक्तिमान’ को मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स मिलकर बनाने वाले हैं. कुछ सालों पहले फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र भी आ चुका है.
वीडियो: मुकेश खन्ना ने बयानबाजी की तो सोनाक्षी सिन्हा ने सुना दिया