Mukesh Khanna ने रिसेंटली एक प्रोमो शेयर किया था. जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया गया कि Shaktimaan का दूसरा सीज़न आने वाला है. जिसमें मुकेश ही 'शक्तिमान' बनेंगे. मगर अब उनके यू-ट्यूब चैनल पर एक देशभक्ति सॉन्ग रिलीज़ किया गया है. जिसमें मुकेश, शक्तिमान वाले कॉस्ट्यूम में नज़र आ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने शक्तिमान फिल्म की भी अनाउंसमेंट की थी. जिसे Sony Pictures के साथ मिलकर बनाने वाले थे.
पहले 'शक्तिमान' बनने की अनाउंसमेंट की, फिर पलट गए मुकेश खन्ना!
Mukesh Khanna ने Shaktimaan फिल्म और उसमें Ranveer Singh की कास्टिंग को लेकर तरह-तरह के बयान दिए थे. अब बुरी तरह ट्रोल हुए तो क्या सफाई दी है.
खबर थी कि इस फिल्म में Ranveer Singh 'शक्तिमान' बन सकते हैं. फिल्म का एक अनाउंसमेंट टीज़र भी आया था. मगर उसके बाद सालों साल इस पिक्चर को लेकर कोई अपडेट नहीं आया. मुकेश बस ये कहते रहे कि फिल्म बड़े बजट की है इसलिए समय लग रहा है. फिर कहा कि रणवीर सिंह इस रोल के लायक नहीं है. तमाम तरह के बयान दिए. मगर 'शक्तिमान' फिल्म के डेवलपमेंट पर कोई खबरें नहीं आईं.
अब लोगों का कहना है कि मुकेश खन्ना अपने 'शक्तिमान' वाले समय से निकल ही नहीं पा रहे हैं. वो किसी और को शक्तिमान के रोल में देख नहीं सकते. फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करने वाले फैन्स मुकेश खन्ना को तरह-तरह की बातें कह रहे थे. अब मुकेश को ट्रोल किया जाने लगा है. अब मुकेश खन्ना ने अपने रणवीर सिंह को लेकर दिए गए बयानों और 'शक्तिमान' को लेकर अपने ऑब्सेशन को लेकर सफाई दी है. उन्होंने एक ट्वीट किया लिखा,
''मेरे कुछ व्यूवर्स को लगता है कि इस नए गाने और इसके लिए किए गए कुछ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मैं ये बताना चाहता हूं कि मैं ही अगला शक्तिमान हूं. मैं ऐसा सोचने वाले अपने फॉलोवर्स की गलफहमियां दूर करना चाहता हूं. जो भी ऐसा सोचते हैं वो पूरी तरह गलत हैं.
पहली बात, मैं ये क्यों कहूंगा कि मैं अगला 'शक्तिमान' हूं. मैं तो पहले से ही 'शक्तिमान' हूं. अगला 'शक्तिमान' तब होगा जब दूसरा कोई 'शक्तिमान' होगा. मैं वो ही 'शक्तिमान' हूं. मेरे बिना और कोई 'शक्तिमान' नहीं है. 'शक्तिमान' के समय से ही मुझे 'शक्तिमान' की लेगेसी मेंटेन करनी है.
दूसरी बात मैं यहां ये साबित करने बिल्कुल भी नहीं आया कि मैं रणवीर सिंह या किसी से भी बेहतर हूं. शक्तिमान वही बनेगा जो शक्तिमान का कवच पहनेगा. आप खुद अगले शक्तिमान बनिए.
मैं बूढ़े शक्तिमान के तौर पर यहां आया ताकि आज की जनरेशन को अच्छा संदेश पहुंचा सकूं. मुझे लगता है कि एक उम्रदराज़ शक्तिमान एक सही पोज़िशन पर है जो बच्चों को सही संदेश पहुंचा सकता है. क्योंकि उसके पास ऑलरेडी 27 साल की ऑडियंस है.
मैं देशभक्ति के क्विज़ के साथ इसलिए आया क्योंकि सभी को पता है आज के समय में बुराई और अंधकार बच्चों पर छा रही है. शक्तिमान की भाषा में कहे तो, अंधेरा कायम हो रहा है. इसलिए शक्तिमान की तरफ से ये मैसेज दिया जाना ज़रूरी था.
तो मैं ये बताना चाहता हूं कि नया शक्तिमान आएगा. वो कौन होगा ये मैं नहीं बता सकता. क्योंकि ये अभी मुझे भी नहीं पता. अभी भी तलाश जारी है.''
मुकेश कई दिनों से 'शक्तिमान' को लेकर तरह-तरह के बयान देते आए हैं. कभी वो इसके बजट को लेकर बात करते हैं तो कभी इसकी कास्टिंग को लेकर. मुकेश ने पहले रणवीर सिंह और उनके वायरल फोटोशूट को लेकर बात की थी कहा था कि उनकी इमेज शक्तिमान वाली नहीं रही. कभी कहते हैं कि रणवीर 'शक्तिमान' के रोल में फिट नहीं होंगे. फिर हाल ही में वो टाइगर श्रॉफ को लेकर भी बयान देते रहे. उन्होंने एक इंटव्यू में कहा कि बच्चों की नज़र में टाइगर श्रॉफ खुद बच्चें हैं तो उनको कोई सीरियस नहीं लेगा.
ख़ैर, सोनी पिक्चर्स फिल्म को लेकर काफी सीरियस था. तभी तो उस वक्त खबर आई कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए बासिल जॉसफ को चुना गया है. जिन्होंने 'मिन्नल मुरली' नाम की मलयालम सुपरहीरो फिल्म डायरेक्ट की थी. 2022 में सोनी पिक्चर्स इंडिया ने बढ़िया फिल्म की अनाउंसमेंट भी की थी. कहा गया कि हैवी वीएफएक्स वाली फिल्म को 200-300 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई जाएगी. मगर दो साल से फिल्म को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है.
वीडियो: रणवीर सिंह पहुंचे मुकेश खन्ना के ऑफ़िस, 'शक्तिमान' पर क्या बात हुई?