Shah Rukh Khan, Ajay Devgn और Akshay Kumar ने Vimal Pan Masala का ऐड किया था. उसके बाद अक्षय की इतनी आलोचना हुई कि वो इस ब्रांड से दूर हो गए. हालांकि शाहरुख और अजय अभी भी उस कैम्पेन का हिस्सा हैं. हाल ही में Mukesh Khanna ने ऐसे पदार्थों का ऐड करने वाले एक्टर्स पर बात की है. उनका ये इंटरव्यू खासा वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे ऐड करने वालों को मारना चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसा ऐड करने पर उन्होंने अक्षय को डांट भी लगाई थी.
शाहरुख, अक्षय, अजय के पान मसाला ऐड पर भड़के मुकेश खन्ना- "इन्हें पकड़ के मारना चाहिए"
Mukesh Khanna ने कहा कि उन्होंने पान मसाला का विज्ञापन करने के लिए Akshay Kumar को डांट भी लगाई थी.

मुकेश ने बॉलीवुड बबल से बात की है. बातचीत में उनसे पूछा गया कि जो एक्टर्स बेटिंग ऐप और पान मसाला को प्रमोट करते हैं, उनकी बतौर एक्टर क्या ज़िम्मेदारी है. मुकेश का जवाब था,
सर मैं कहूं तो पकड़कर मारना चाहिए. मैंने अक्षय कुमार से बोला भी है. मैंने उन्हें डांटा भी है. वो हेल्थ कॉन्शियस आदमी हैं और वो बोलता है आदाब. अजय देवगन आदाब. अभी शाहरुख खान भी शुरू हो गया. उस विज्ञापन में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं. आप लोगों को क्या सिखा रहे हो. बोलते हैं कि हम पान मसाला नहीं सुपारी बोल रहे हैं. अरे साहब..उसी के नाम का गुटखा बिकता है. किंगफिशर की बॉटल के विज्ञापन का मतलब है, उसकी बीयर का विज्ञापन करना. ये सबको मालूम है. इसको डिसेप्टिव या सरोगेट ऐड्स बोलते हैं.
बातचीत में मुकेश ने आगे कहा,
ये लोग करते क्यों हैं? क्या पैसे नहीं हैं इनके पास? मैं बीच में बोल गया हूं कि नहीं करो साहब. आपके पास बहुत पैसा है. कुछ एक्टर्स ने अपने विज्ञापनों को वापस लिया है. अक्षय ने वापस लिया है. मैंने सुना अमिताभ बच्चन साहब ने भी कहा कि मुझे नहीं मालूम था कि ये ऐसा यूज़ होता है. वो भी हटे हैं. लेकिन अभी भी करोड़ों रुपए की ऐड बनती हैं. रंग फेंक रहे हैं, केसरिया ज़ुबान. अरे एक तरफ आप केसरिया ज़ुबान कर रहे हो, दूसरी तरफ आप लोगों को गुटखा खिलाना सिखा रहे हो. मत करो. मैंने ज़िदंगी में कभी सिगरेट और पान किसी के भी विज्ञापन नहीं किए हैं. मुझे ऑफर होते थे, मोटा पैसा भी मिलता था. जो चीज़ बुरी है, मैं उसे प्रमोट नहीं करता. मैं सभी बड़े से एक्टर्स बोलता हूं, सर आपको लोग फॉलो करते हैं. मत करिए सर.
पान मसाले को प्रमोट करने पर अक्षय कुमार को ट्रोल किया गया था. इसके बाद अक्षय ने X पर पोस्ट शेयर कर लोगों से माफी मांगी थी. उन्होंने उस विज्ञापन से पीछे हटने की घोषणा भी की थी. साथ ही विज्ञापन से मिली फीस को किसी अच्छे सामाजिक काम में खर्च करने के लिए कहा था. हालांकि अक्षय ने पान मसाले के विज्ञापन से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है. लेकिन अभी भी उसमें दिखते रहते हैं. क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट एक तय समय के लिए होता है. जब तक उसकी मियाद होगी, उसमें अक्षय दिखते रहेंगे.
अक्षय के अलावा इन पान मसाला के विज्ञपान में अजय देवगन, शाहरुख खान और टाइगर श्रॉफ नज़र आते हैं. हालांकि, एक ब्रांड को अमिताभ बच्चन ने भी एंडोर्स किया था. लेकिन कंट्रोवर्सी होने के बाद उन्होंने उस ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया था.
वीडियो: रणवीर सिंह पहुंचे मुकेश खन्ना के ऑफ़िस, 'शक्तिमान' पर क्या बात हुई?