Mukesh Khanna अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. कभी वो इंडस्ट्री के किसी स्टार के खिलाफ बोलते हैं तो कभी अपने निभाए किरदार Shaktimaan पर. रिसेंटली मुकेश ने Kapil Sharma पर और उनके शो पर बयान दिया है. कहा कि कपिल के शो पर घटिया सवाल पूछे जाते हैं. उन्होंने एक अवॉर्ड शो का किस्सा भी सुनाया. जहां वो कपिल के बगल में बैठे थे मगर कपिल ने उनसे बात नहीं की थी.
''कपिल शर्मा घटिया सवाल पूछते हैं, उन्हें तमीज़ नहीं है'' - मुकेश खन्ना
Mukesh Khanna ने Kapil Sharma के अलावा Aditya Chopra पर भी बात की. बताया Shaktimaan के राइट्स YRF को क्यों नहीं बेचे.
Siddharth Kannan के पॉडकास्ट शो पर पहुंचे मुकेश खन्ना ने बताया कि वैसे तो कपिल के शो की तरफ से उन्हें कभी इन्वाइट नहीं किया गया. अगर कभी इन्वाइट किया भी गया तो वो वो कपिल के शो पर नहीं जाएंगे. मुकेश ने कहा,
मुझे नहीं पता कपिल शर्मा की दिक्कत क्या है मगर उन्होंने मुझसे कभी संपर्क ही नहीं किया. हो सकता है ये उनका ईगो हो या फिर उन्हें शर्म हो.
मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें उनके दोस्त गुल्फी ने बताया था कि शो में रामायण की कास्ट आई थी. इसके बाद महाभारत की कास्ट को भी बुलाया जाना था. मगर मुकेश कभी शो पर नहीं जाना चाहते थे. उन्हें उस शो के कॉन्टेंट से ही आपत्ति थी. उनका मानना है कि कपिल के शो पर अशलील सवाल होते हैं और बिलो द बेल्ट जोक्स मारे जाते हैं. उन्होंने बताया कि उस शो का प्रोमो उन्होंने देखा था जिसमें अरुण गोविल आए थे. मुकेश कहते हैं-
मैंने वो प्रोमो देखा था, सिर्फ प्रोमो पूरा एपिसोड नहीं. उसमें कपिल शर्मा, अरुण जी से सवाल करते हैं कि अरुण जी आप नहा रहे थे और सामने पूरी पब्लिक चिल्ला रही थी. कुछ कह रहे थे कि देखो-देखो ये भी वीआईपी की चड्ढी पहनते हैं. अरुण जी ने बस स्माइल किया और वो बैठ गए. अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं चढ़ जाता. आप किसी ऐसे आदमी से ऐसी बातें कर रहे हैं जिसकी इमेज बहुत बड़ी है. उसको ऐसे घटिया सवाल पूछते हो.
मुकेश ने ये भी कहा कि उन्हें कपिल के शो में किए जाने वाले मज़ाक से आपत्ति है. वो उसे सुनकर असहज हो जाते हैं. उनका कहना है कि शो का कंटेंट डबल मीनिंग होता है. लोग भले हंसते हैं मगर उन्हें ये जोक्स पसंद नहीं आते. मुकेश ने वो किस्सा भी सुनाया जब ठीक बगल में बैठे कपिल शर्मा ने उनसे बात नहीं की. मुकेश ने कहा,
मेरे पहले इंटरैक्शन के समय कपिल शर्मा ठीक मेरे बगल में बैठे थे. मुझे बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला था. वो शायद फिल्म सिटी में कुछ शूट कर रहे थे. हमारी इंडस्ट्री में अगर हम एक-दूसरे के साथ काम नहीं भी कर रहे होते मगर मिलते हैं तो बात ज़रूर करते हैं. पूछते ज़रूर है कि सर आप कैसे हैं. मगर कपिल मेरे बगल में बैठे रहे. करीब 10 मिनट तक. मगर उन्होंने मुझसे हैलो तक नहीं बोला. ऐसा नहीं है कि मैं उनसे बात करना चाहता था मगर उनमें बिल्कुल तमीज़ ही नहीं है.
सिर्फ कपिल पर ही नहीं मुकेश खन्ना ने YRF वाले आदित्य चोपड़ा पर भी बात की. कहा कि कुछ साल पहले आदित्य चोपड़ा ने उनसे शक्तिमान फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए बात की थी. मगर उन्होंने आदित्य को मना कर दिया. उन्होंने आदित्य से कहा कि फिल्म बनानी है तो उनके साथ मिलकर बनानी होगी. वो शक्तिमान के राइट्स किसी को नहीं बेचेंग. फिल्म को डिस्को ड्रामा जैसा नहीं बनाना.
वीडियो: कपिल शर्मा ने बताया फिरंगी जैसी फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद उनके पास पैसे नहीं थे