The Lallantop

शाहरुख खान को कोई छू नहीं सकता-मुकेश छाबड़ा

Mukesh Chhabra और Shahrukh Khan ने एक साथ 'चक दे इंडिया', 'ज़ीरो' और 'जब हैरी मेट सेजल' में साथ काम किया है.

post-main-image
शाहरुख खान और मुकेश छाबड़ा ने एक साथ 'जवान' फिल्म में काम किया है.

साल 2023 Shahrukh Khan के करियर का सबसे चमकीला साल रहा. इस साल उनकी तीन फिल्में आई. Jawan, Pathaan और Dunki. तीनों ही हिट. शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्में. रिसेंटली एक इंटरव्यू में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने शाहरुख खान पर बात की. उन्होंने कहा कि जिस लेवल की मेहनत शाहरुख करते हैं, वैसा बहुत कम ही लोग कर सकते हैं.

पिंकविला से बात करते हुए मुकेश छाबड़ा ने कहा,

''एक आदमी जो बहुत ज़्यादा मेहनत करता है, सुबह से शाम तक पूरे डेडिकेशन के साथ लगा रहता है, वही मेरे लिए स्टार है. कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता की आप कितने पॉपुलर होंगे. बस यहां शाहरुख खान एक अपवाद हैं. वो एक अलग लेवल पर हैं. जिन्हें कोई छू भी नहीं सकता. सब मेहनत करते हैं मगर बहुत कम लोग ऐसे हैं जो उनसे ज़्यादा मेहनत करते हों. और शाहरुख ऐसी कड़ी मेहनत सालों से करते आ रहे हैं. वो अभी भी एक्टिंग से बहुत प्यार करते हैं. उन्हें देखकर बहुत से लोग मुंबई आते हैं एक्टर बनने.''

आखिरी साल आई 'जवान' फिल्म में मुकेश ने शाहरुख खान के साथ काम भी किया था. उनके साथ कोलैबरेट करने पर मुकेश बोले,

''मैं उस फिल्म को ना नहीं कह पाया क्योंकि शाहरुख खान मेरे सामने खड़े थे. आप ना कैसे कह सकते हैं? अगर शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिल जाए तो आप खुद को लकी समझते हैं.''

मुकेश कहते हैं,

''जिन्होंने भी शाहरुख के साथ काम किया है या समय बिताया है उन्हें पता होगा कि जब-जब वो आपसे मिलते हैं प्यार से ही मिलते हैं. जब आप उनके साथ मिलकर काम करने लगते हैं.''

ख़ैर, मुकेश छाबड़ा और शाहरुख खान ने एक साथ 'चक दे इंडिया', 'ज़ीरो' और 'जब हैरी मेट सेजल' में साथ काम किया है. शाहरुख खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में काम करने वाले हैं. जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नज़र आएंगी. खबर है कि इस फिल्म में शाहरुख, गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे. जो सुहाना को ट्रेनिंग देंगे. वैसे फिलहाल इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. मगर बताया जा रहा है कि फिल्म फ्लोर पर आ चुकी है. 
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, देवदास की स्क्रीनिंग होगी