हाल ही में Zee5 पर एक फिल्म आई है. नाम है Mrs. मलयालम फिल्म The Great Indian Kitchen का हिंदी रीमेक. इस फिल्म में Sanya Malhotra ने लीड रोल किया है. जिनकी बड़ी तारीफ हो रही है. मगर उनके पति का रोल करने वाले एक्टर Nishant Dahiya को दर्शकों की तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है. महिलाओं से ज़्यादा पुरुष उनके किरदार की आलोचना कर रहे हैं. एक दर्शक ने तो उन्हें ज़हर खाकर मर जाने तक की सलाह दे डाली.
Mrs फिल्म में एक्टर निशांत ने ऐसा क्या किया, जो दर्शक उन्हें ज़हर खाकर मर जाने को कह रहे?
Nishant Dahiya को Mrs. के लिए मिल रहे हैं भयंकर नेगेटिव कमेंट्स. लोग तो बोल रहे हैं कि वो एक्टर बनने लायक ही नहीं हैं.

आरती कादव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मिसेज़' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. कभी यह सालों पुरानी सामाजिक व्यवस्था को लेकर चर्चा में है, तो कभी महिलाओं की दशा पर विमर्श का मुद्दा बनती है. इस फिल्म में निशांत ने सान्या मल्होत्रा के पति दिवाकर का किरदार निभाया है. फ़िल्म में पत्नी के साथ दिवाकर के बर्ताव पर दर्शक गालियां बरसा रहे हैं. निशांत के सोशल अकाउंट्स का कमेंट सेक्शन और इनबॉक्स व्यूअर्स से मिल रही आलोचना से भरा पड़ा है. निशांत के मुताबिक इनमें ज़्यादातर पुरुष हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने इन नेगेटिव कमेंट्स के बारे में विस्तार से बात की. निशांत ने कहा-
“कुछ लोगों ने तो बेधड़क गालियां ही डीएम की हैं. कोई चूहे मारने वाली दवा खाकर मर जाने की सलाह दे रहा है. ये प्रतिक्रिया महिलाओं की तरफ़ से आती, तो मुझे हैरानी नहीं होती. लेकिन पुरुषों के इतने एक्स्ट्रीम कमेंट्स मेरे लिए शॉकिंग हैं.”
इससे पहले दर्शकों ने निशांत को फ़िल्म 'केदारनाथ' और '83' में देखा था. हिंदुस्तान टाइम्स से इस बारे में उन्होंने कहा-
"पिछली फिल्मों के लिए मुझे बहुत कॉम्प्लिमेंट्स नहीं मिले. मगर ऐसे नेगेटिव कमेंट्स भी नहीं आए. मुझे लगता है दिवाकर का टॉक्सिक बर्ताव और पत्नी के लिए स्टैंड न लेना पुरुषों को पसंद नहीं आया. दिवाकर ने उनकी कोई कमज़ोर नब्ज़ दबा दी शायद. लोगों ने यह भी कहा कि इतना बुरा कि़रदार निभाने के लिए हामी भरना ही ग़लत है. तुम एक्टर बनने लायक ही नहीं हो. इसके उलट, महिलाओं से मुझे बिल्कुल अलग रिएक्शन मिले. उन्होंने स्पष्ट लिखा कि आपके किरदार से हमें नफ़रत है. लेकिन आपकी एक्टिंग हमें पसंद आई. रियलिस्टिक लगी."
# “कबीर सिंह और एनिमल में रणविजय का रोल भी तो टॉक्सिक था”
इसी विषय पर न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू निशांत ने 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' की याद दिलाई. उन्होंने कहा-
"अगर टॉक्सिक मर्द के किरदार से परेशानी है, तो फिर 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' को हम कैसे भूल सकते हैं! वो भी तो दिवाकर की तरह ही थे. आज कल के सिनेमा में ऐसे और भी उदाहरण हैं. एक्टर सिर्फ पॉजिटिव किरदार निभाने के लिए बाध्य तो नहीं हैं. हम तो सिर्फ इन किरदारों को पर्दे पर निभा रहे हैं. ज़रा आसपास नज़र घुमा कर देखें. असल जि़ंदगी में ऐसे कई लोग देखने को मिल जाएंगे."
'मिसेज़' आरदती कादव के साथ अनु सिंह चौधरी ने मिलकर लिखा था. फिल्म में सान्या और निशांत के अलावा कंवलजीत सिंह, वरुण बडोला, मृणाल कुलकर्णी और लवलीन मिश्रा जैसे एक्टर्स ने भी किया है.
वीडियो: सान्या मल्होत्रा ने बताया 'जवान' में शाहरुख और एटली के साथ काम करके कैसा लगा?