The Lallantop

22 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी रामानंद सागर की 'रामायण'

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 36 साल बाद पहली बार थिएटर में 'रामायण' के एपिसोड्स दिखाए जाएंगे.

post-main-image
'रामायण' के एक दृश्य में भगवान् राम की भूमिका में अरुण गोविल

फिल्मी दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं.

# अनिल शर्मा ने शुरू कर दी हैं 'ग़दर 3' की तैयारियां

2023 में सनी देओल की 'ग़दर 2' आई और छप्पर फाड़ कमाई की. फिल्म के अंत में मेकर्स ने 'ग़दर 3' का हल्का सा हिंट दे दिया था. अब इसको लेकर बड़ी खबर आ रही है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ 'ग़दर 3' को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. अनिल शर्मा ने राइटर्स की टीम के साथ मिलकर फिल्म का बेसिक आईडिया लॉक कर दिया है. बताया जा रहा है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी भारत-पाकिस्तान संबंधों पर आधारित होगा.

#  शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्में सिनेमाघरों में होंगी रिलीज़

यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो 19 से 22 जनवरी के बीच नॉस्टेलजिया फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं. इस फेस्टिवल में शाहरुख़ की आइकॉनिक फिल्म्स दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिल तो पागल है और चक दे ​​इंडिया को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. ये फिल्म्स सिर्फ पीवीआर और INOX में रिलीज़ होंगी.  इनके शोज़ लिमिटेड होंगे और टिकट की कीमत 112 रुपये रखी गई है.

#  सारा अली खान की 'ए वतन मेरे वतन' की रिलीज़ डेट आ गई

सारा अली  खान की 'ए वतन मेरे वतन' 22 मार्च को अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी. इसका ट्रेलर इंटरनेशनल विमेंस डे पर 8 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा. 'ए वतन मेरे वतन' फ्रीडम फाइटर उषा मेहता की कहानी है. इसे कनन अय्यर डायरेक्ट कर रहे हैं. कनन ने इस से पहले 'एक थी डायन' डायरेक्ट की थी.

# मोहनलाल की फिल्म 'मलाइकोट्टई वालिबन' का ट्रेलर आया

मोहनलाल की फिल्म 'मलाइकोट्टई वालिबन' का ट्रेलर आ गया है. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसे लिजो जोस पेलिसरी ने डायरेक्ट किया है. ट्रेलर में मोहनलाल के किरदार की ब्रिटिश अत्याचारियों के खिलाफ आन्दोलन की झलक देखने को मिलती है. फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में लगेगी.

#  22 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी रामानंद सागर की 'रामायण'

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, 22 जनवरी को सिनेमाघरों में दिन भर रामानंद सागर की 'रामायण' के एपिसोड्स की स्क्रीनिंग की जाएगी.

# हंसिका मोटवानी की फिल्म 'वन नॉट फाइव' का ट्रेलर आया

हंसिका मोटवानी की तेलुगु फिल्म 'वन नॉट फाइव मिनट्स' का ट्रेलर आ गया है. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसे राजू दस्सा ने डायरेक्ट किया है. 'वन नॉट फाइव मिनट्स' पहली ऐसी भारतीय फिल्म है जिसमें एक ही किरदार है और इसे सिंगल टेक में शूट किया गया है.