The Lallantop

साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली मलयालम फिल्म मोहनलाल की 'L2:एम्पुरान'

'मंजुमल बॉयज़' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का तमगा भी 'L2: एम्पुरान' के पास ही है.

post-main-image
सेंसर बोर्ड ने रिलीज़ के बाद फिल्म से 24 सीन्स कटवाए हैं.

Spiderman: Beyond the Spider Verse की रिलीज़ डेट आई, साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी L2: Empuraan,  

1. 'स्पाइडरमैन: बियॉन्ड द स्पाइडर वर्स' की रिलीज़ डेट आई  

स्पाइडरमैन वर्स फ़्रैन्चाइज़ की तीसरी फिल्म 'स्पाइडरमैन: बियॉन्ड द स्पाइडर वर्स' 4 जून, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मेकर्स ने सिनेमा कॉन में फिल्म के नए पोस्टर्स के साथ ये अनाउंसमेंट की. ये फिल्म इस ट्रिलजी की आखिरी फिल्म होगी.  

2. बीटल्स पर बन रही फिल्मों की रिलीज़ डेट अनाउंस

लास वेगस में हुए सिनेमाकॉन में डायरेक्टर सैम मेंडेस ने 'बीटल्स' पर बन रही बायोपिक की कास्ट से जुड़ी अनाउंसमेंट की. पॉल मैस्कल फिल्म में पॉल मैकार्टनी का रोल करेंगे, जोसफ क्विन, जॉर्ज हैरिसन, बैरी क्योगन रिंगो स्टार और हैरिस डिकिन्सन, जॉन लैनन के किरदार में नज़र आएंगे

3. 'सत्या' का रीमेक बनाएं संदीप रेड्डी वांगा- रामगोपाल वर्मा

हाल ही में फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा, कोमल नहाटा के पॉडकास्ट में आए थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. पॉडकास्ट के रैपिड फायर राउंड में जब उनसे पूछा गया, "अगर संदीप रेड्डी वांगा को आपकी एक फिल्म डायरेक्ट करनी हो, तो वो कौन सी होगी?" इसके जवाब में रामगोपाल वर्मा ने कहा, "सत्या."

4. सबसे ज्यादा कमाने वाली मलयालम फिल्म 'L2:एम्पुरान'

मोहनलाल की फिल्म 'L2:एम्पुरान' 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसके साथ ही ये 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. इसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है.

5. मेरी फिल्मों को रिव्यू करना बंद कर दो- नाग वामसी  

प्रोड्यूसर नाग वामसी ने हाल ही में मीडिया से इंटरैक्ट करते हुए 'मैड स्क्वायर' और अपनी दूसरी फिल्मों के रिव्यूज़ के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "अगर आप चाहें तो मेरी फिल्मों को रिव्यू करना बंद कर दें." तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, "मैड स्क्वायर के हिट होने के बाद भी कुछ लोगों ने फिल्म के बारे में खराब बातें लिखीं. अगर आप ऐसा ही करते रहे, तो आपको अपनी वेबसाइट्स बंद कर के घर जाना पड़ेगा."

6. फवाद खान की 'अबीर गुलाल' का टीज़र आया

फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीज़र आ गया है. इस फिल्म से फवाद 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसे आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया है. 'अबीर गुलाल' 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: L2: Empuraan में ऐसा क्या है जिस पर बवाल कट रहा है?