The Lallantop

"पापा ने हमारे लिए बी-ग्रेड फिल्में की" - मिमोह चक्रवर्ती

मिथुन के बेटे मिमोह ने कहा कि उनके पिता ने कभी भी प्रोड्यूसर्स का नुकसान नहीं होने दिया.

post-main-image
मिमो से पहले उनके भाई नमोशी ने कहा था कि उन्हें पिता की 'गुंडा' जैसी फिल्म देखकर शर्म आती है.

अस्सी और नब्बे के दशक में बहुत सी ऐसी फ़िल्में बनी, जो छिछली, द्विअर्थी थीं. इन फिल्मों को सीमित बजट में बनाया जाता. गिनी-चुनी लोकेशन होतीं और फटाफट शूट निपटा लिया जाता. अपने दौर के स्टार्स रहे धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती ने भी ऐसी फिल्मों में काम किया. मिथुन ने ऊटी में अपना एक 5 स्टार होटल खड़ा दिया. वो फिल्म वालों को वहां शूट करने के लिए आमंत्रित करते. फिल्म वालों को कुछ छूट दी जाती और मिथुन भरोसा दिलाते कि 30 दिन के अंदर पूरी फिल्म बना लेंगे. ऐसी फिल्मों को बी-ग्रेड का दर्जा दिया जाता. मिथुन की पॉपुलर फिल्म ‘गुंडा’ भी ऐसी ही फिल्मों में शामिल थी. 

मिथुन के परिवार वाले अब इन फिल्मों को देखकर कैसा महसूस करते हैं, इस पर हाल ही में उनके बड़े बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने बात की. उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया,

“उन्होंने ऐसी फिल्में हमारे लिए और होटल के लिए की. 5 स्टार होटल बन गया था. मुंबई और साउथ की जतनी भी फिल्म यूनिट्स थीं, वो हमारे होटल में आकर रहती थीं. उसके अलावा उन्होंने हमारे भविष्य के लिए ऐसा किया. वो मुंबई पीछे छोड़कर आ गए थे. उन्होंने बोला कि मैं यहां (ऊटी) रहकर सिर्फ पैसा बनाऊंगा”. 

मिमोह ने बताया कि मिथुन ने कभी भी प्रोड्यूसर का नुकसान नहीं होने दिया. अगर कोई फिल्म 70 लाख रुपए में बनकर तैयार होती, तो वो कम-से-कम एक करोड़ रुपए की कमाई तो कर ही लेती. प्रोड्यूसर्स हमेशा मुनाफे में रहते. इस वजह से वो बार-बार लौटकर ऊटी आते. मिमोह बताते हैं कि उनके पिता ने सिर्फ अपने बच्चों का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए ऐसी फिल्में की. मिमोह ने आगे कहा कि मिथुन आज भी जो कुछ करते हैं, वो सिर्फ अपने परिवार को ध्यान में रखकर करते हैं. फिर चाहे वो ‘डांस बांग्ला डांस’ और ‘डांस इंडिया डांस’ जैसे रिएलिटी शो हों या फिर ‘बाप’ जैसी फिल्म. बता दें कि ‘बाप’ मिथुन की आनेवाली फिल्म है, जहां उनके साथ जैकी श्रॉफ, सनी देओल और संजय दत्त भी नज़र आएंगे. 

मिमोह से पहले उनके छोटे भाई नमोशी ने भी अपने पिता की बी-ग्रेड फिल्मों पर बात की थी. उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि मिथुन को कौन सी फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. इस पर नमोशी ने ‘गुंडा’ का नाम लिया. आगे कहा,

मुझे लगता है कि ‘गुंडा’ ऐसी फिल्म है, जो बहुत बदनाम है. वो अपने इंट्रेस्टिंग कंटेंट की वजह से कुख्यात है. आज की जेनरेशन और बहुत से लोग ये सोचते हैं कि मेरे पिता बस वैसी फिल्म करने के ही काबिल हैं. वो बहुत ज़्यादा बदनाम हुई. इतनी बुरी फिल्म कि लोगों को अच्छी लगी. मुझे वो फिल्म पसंद है. उसे देखकर हंसी आती है. लेकिन उनका (मिथुन) कद देखते हुए उन्हें ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. 

बता दें कि नमोशी ने राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘बैड बॉय’ से डेब्यू किया है. वहीं मिमोह हाल ही में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नज़र आए थे.   

वीडियो: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमोशी ने बताया कि एक बुरी फिल्म ने पापा की इमेज को बहुत नुकसान पहुंचाया