Mika Singh बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हैं. अपनी अलग सी आवाज़ और गाने के अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. उनके कई गानों के बिना आज भी यंगस्टर्स की पार्टी, शादियां अधूरी हैं. बीते दिनों मीका हमारे खास प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आए थे. जहां उन्होंने अपनी सिंगिंग जर्नी समेत कई सारे मुद्दों पर बात की. उन्होंने कमाल आर खान यानी KRK और Salman Khan पर भी बात की.
जब मीका के बनाए इस गाने पर गुस्सा गए सलमान खान, बदलने पड़ गए लिरिक्स
Mika Singh ने बताया, Salman Khan ने रात 2 बजे फोन करके उनसे ऐसा क्या कहा कि सिंगर बहुत ज़्यादा टेंशन में आ गए.
मीका सिंह ने कहा कि केआरके को वो अपना बच्चा मानते हैं. पूरी इंडस्ट्री केआरके के रिव्यू और वीडियोज़ से दुखी रहती है मगर उन्हें केआरके के वीडियोज़ अच्छे लगते हैं. मीका ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री के लोग उनके पास आते हैं, जब उन्हें केआरके से कोई दिक्कत होती है. तब मीका, केआरके से उस मुद्दे पर बात करते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि आज कल केआरके से उनकी बात नहीं होती. सलमान खान पर बात करते हुए मीका ने कहा,
''मैं सबसे पहले सलमान खान से 1998 में मिला था. एक गाने की शूटिंग चल रही थी. तब मुझे इतनी समझ नहीं थी कि मुझे उनका नंबर लेना चाहिए, चमचागिरी करनी चाहिए. इतनी अक्ल थी नहीं. उस वक्त तक लोग ऐसा करते थे. वो मेरी शूटिंग देखने आए थे. उनके गाने जानम समझा करो की शूटिंग चल रही थी. मैं मेरे एक गाने की शूटिंग कर रहा था तो वो मेरी शूटिंग देखने आए थे.''
मीका ने कहा,
''मेरे जो डायरेक्टर थे वो सलमान के दोस्त थे. तो सलमान उनसे मिलने आए थे. उस गाने में स्मृति ईरानी थीं. बहुत अच्छा टाइम बीता वो. मगर मैंने उस वक्त सलमान से ना ज़्यादा बात की ना उनका नंबर लिया.''
''इसके बाद कट टू 2010 में मुझे हिमेश रेशमियां ने कहा कि मुझे बॉडीगार्ड फिल्म का गाना गाना है. उसी के दौरान मैं उन्हें किसी पार्टी में मिला. फिर सलमान के साथ जुम्मे की रात गाना भी आ गया था. उस वक्त मेरी आवाज़ बहुत खराब थी. मैंने हिमेश को बोला कि मेरी आवाज़ बहुत खराब है. मैं डायरेक्ट मना नहीं कर पा रहा था. फिर मैंने खराब आवाज़ में ही गाना गाया मगर वो लोगों को बहुत पसंद आ गया.''
मीका ने कहा,
''जब सबको वो गाना पसंद आ गया तो मैंने जोश-जोश में ट्वीट कर दिया कि मेरा नया गाना आ रहा. फिर एक दिन रात में 2 बजे मेरे पास सलमान भाई का फोन आ गया. तब तक सलमान और मैं क्लोज़ आ गए थे. वो रात 2 बजे ही फोन करते हैं. फोन करते ही उन्होंने कहा, मीका, एक सुन. उन्होंने हैंगओवर सुना दिया. जब मैंने तारीफ की तो बोले एक गाना और सुनो. वो गाना था जुम्मे की रात था.''
मीका सिंह ने कहा कि इसके बाद वो टेंशन में आ गए कि उनसे क्या कुछ गड़बड़ हो गई जो उनका गाना सलमान खान खुद गा रहे हैं. मीका सिंह ने बताया कि सलमान ने म्यूज़िक डायरेक्टर्स को बोल दिया कि इस गाने से मीका की आवाज़ हटाकर उनकी आवाज़ डाल दें. मगर सलमान के भतीजे ने फिर उनसे कहा कि मीका सिंह वाला वर्जन ही अच्छा है, सलमान तो बस चिल्ला रहे हैं जुम्मे की रात गाते हुए. तब जाकर कहीं मीका सिंह की आवाज़ में ये गाना रिलीज़ किया गया.
मीका सिंह ने बताया कि सलमान खान की नाराज़गी से बचने के लिए उन्होंने 'लूट' फिल्म के गाने के लिरिक्स में बदलाव किए थे. मीका ने बताया,
''मैं फिल्म के कैरेक्टर के हिसाब से गाना बनाता हूं. उस वक्त भी वैसा ही किया था. मगर बाद में कुछ लिरिक्स चेंज किए थे.जैसे कटरीना की जगह जैकलीना कर दिया था.''
मीका ने इसके अलावा 'पुष्पा 2', शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, बादशाह, मीका सिंह और कई चर्चित नामों पर भी बात की.
वीडियो: GITN: मीका सिंह ने हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई में किसके लिए कहा 'बाप'?