बीते दिनों सिंगर Mika Singh हमारे स्पेशल प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आए थे. जहां उन्होंने अपने करियर, अपने गानों, कॉन्ट्रोवर्सीज़ और बहुत सारी चीज़ों पर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि वो अनंत अंबानी की शादी में गए थे. वहां परफॉर्म वगैरह भी किया मगर इस एक बात को लेकर उन्हें बहुत गुस्सा आता है.
अंबानी के यहां शादी में पहुंचे मीका सिंह को गुस्सा क्यों आया?
Mika Singh ने बताया Anant Ambani की शादी के लिए इतने पैसे मिले की उनके पांच साल निकल सकते हैं.
मीका सिंह ने बताया, कि उन्हें अनंत अंबानी की शादी में गाने के लिए इतने पैसे मिले की उनका पांच साल निकल सकता है. मीका ने कहा,
पहले के ज़माने में शादियों में गाना गाने को कितना बुरा माना जाता था. मगर अब देखिए, मैं देख रहा हूं कि आजकल सभी लोग शादी में गा रहे हैं. और तो कुछ हो ही नहीं रहा है. पैसे ही उनको शादियों से आ रहे हैं.
मीका ने कहा,
मेरी फीस कोई खास नहीं है. अंबानी के यहां गए थे. उन्होंने बहुत फीस दी. पैसे बांटे. मगर मुझे सबसे ज़्यादा गुस्सा इस चीज़ पर आया कि उन्होंने सभी को घड़ी बांटी यार, मुझे नहीं दी. अनंत भाई अगर आप सुन रहे हो तो सुनो यार, मैं आपका छोटा भाई हूं मुझे भी एक घड़ी भिजवा दो यार.
मीका ने फीस पर भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि अंबनी के यहां कितनी फीस मिली तो बोले,
वो मैं बता तो नहीं सकता मगर इतना कह सकता हूं कि अच्छी फीस थी. पांच साल निकल सकते हैं मेरे. मेरा खर्चा ही कम है. मगर उनकी फीस से मेरे पांच साल निकल सकते हैं.
मीका सिंह ने भाई दलेर मेंहदी, बादशाह, हनी सिंह और आज कल के सिंगर्स पर बात की. साथ ही उनके और राखी सावंत के बीच हुई किस कॉन्ट्रोवर्सी पर भी बात की.
वीडियो: GITN: मीका सिंह ने हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई में किसके लिए कहा 'बाप'?