साल 2006 में सिंगर Mika Singh और Rakhi Sawant का एक वीडियो वायरल हुआ था. ये वीडियो मीका सिंह के बर्थडे का था. मीडिया और कैमरा के सामने जब मीका सिंह केक काट रहे थे उस वक्त उनके साथ वहां राखी सावंत भी मौजूद थीं. वायरल वीडियो में दिखता है कि मीका केक काटने के बाद राखी सावंत को किस कर लेते हैं. अब 18 साल बाद मीका सिंह ने इस घटना पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि उस दिन असल में क्या हुआ था.
''राखी मेरे बच्चे जैसी है'', किस कॉन्ट्रोवर्सी पर ये क्या बोल गए मीका सिंह
Mika Singh ने Rakhi Sawant के साथ किस वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर 18 साल बाद खुलकर बात की.
बीते दिनों मीका सिंह हमारे स्पेशल प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आए थे. जहां उन्होंने राखी वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की. उन्होंने राखी सावंत को अपनी बच्ची बुला दिया. उन्होंने कहा,
''राखी मेरे बच्चे जैसी है. कल ही उन्होंने मुझसे अपने दोस्तों को बर्थडे विश करवाया. हमारे बीच दुश्मनी नहीं है.''
मीका से जब ये पूछा गया कि उन्होंने राखी को किस क्यों किया तो बोले,
''वो कोई गलती नहीं थी. वो हो गई बस. मुझे लगा कि हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. इसलिए बस कर लिया.''
उस दिन क्या हुआ, इस पर मीका सिंह ने बताया,
''2006 में मेरा बर्थडे था. उस वक्त मुझे पता नहीं था कि बर्थडे में होता क्या है. केक काटते थे. उसमें पीआर के माध्यम से आप किसी को भी बुला सकते थे. राखी भी आई थीं. केक कटा. उसके बाद उन्होंने मुझे केक लगाने की कोशिश की. जिसमें मेरा कंसेंट नहीं था. फिर वो प्यार से गाल वाल पर किस करने लगीं.''
मीका सिंह ने कहा, मैंने किस नहीं किया. बोले,
''मैं आपको कैसे यकीन दिलाऊं की मैंने उसे किस नहीं किया. देखिए , मैंने होंठ पर हाथ रखकर उसके ऊपर किस किया. मैंने उसे किस ही नहीं किया. राखी सावंत उसमें भी खुश थीं. मगर उस घटना के बाद जो मेरे दुश्मन थे उन्होंने राखी को कहा कि मेरे खिलाफ को केस करना चाहिए.''
मीका ने बताया,
''उस घटना के दो घंटे बाद राखी अपने पूरे ग्रुप के साथ कपड़े चेंज करके फिर से हमारी पार्टी में आईं. तब तक वापिस मीडिया वहां आ गया. हमने राखी को बहुत समझाया भी. फिर बाद में 2022 में मेरा ये केस खत्म हुआ. मेरा मानना है कि एक दोस्त दूसरे दोस्त को किस कर सकता है.''
मीका सिंह ने ये भी कहा कि ये पूरा ममला प्यार मोहब्बत से खत्म हुआ. उन्होंने राखी का हर वक्त में साथ दिया. उनको बहुत सपोर्ट किया. मीका ने कहा कि राखी ने उन्हें बताया कि बहुत सारे लोग चाहते थे कि मीका के खिलाफ केस किया जाए इसलिए उन्होंने उन पर एफआईआर करवाई थी. जो पिछले 16 साल चली.
वीडियो: GITN: मीका सिंह ने हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई में किसके लिए कहा 'बाप'?