The Lallantop

टुपैक और सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और संगीतकार Takeoff की गोली मारकर हत्या

आफ्टर पार्टी में हुई गोलीबारी में गई टेकऑफ की जान.

post-main-image
कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते टेकऑफ.

Migos नाम के हिप हॉप ग्रुप का हिस्सा रहे रैपर Takeoff की गोली मारकर हत्या कर दी गई. Quavo और Offset भी टेकऑफ के साथ इस ग्रुप का हिस्सा थे. वो लोग मंगलवार की रात 02:30 बजे ह्यूस्टन के एक बोलिंग सेंटर पार्टी अटेंड करने गए थे. ये वारदात आफ्टर पार्टी के दौरान हुई, जिसमें 40 अन्य लोग भी शामिल थे. जॉन लेनन, टुपैक शकुर, चमकीला और सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और संगीतकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. टेकऑफ का असल नाम था Kirshnik Khari Ball. और वो मात्र 28 साल के थे.

TMZ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के दौरान टेकऑफ के साथ Quavo भी मौजूद थे. देर रात पार्टी के बाद शुरू होने के कुछ ही देर बाद अचानक से किसी ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में टेकऑफ की मौके पर डेथ हो गई. TMZ के हाथ इस घटना का वीडियो लगा है. इसमें टेकऑफ को गोली लगने के बाद Quavo मदद के लिए चिल्लाते देखे जा सकते हैं. टेकऑफ के अलावा इस घटना में दो अन्य लोगों को भी गोली लगने की खबर है. उन्हें तत्काल प्रभाव से प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत भी क्रिटिकल होने की बात कही जा रही है.  

Migos बैंड के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते Takeoff

टेकऑफ का जन्म 1994 में जॉर्जिया में हुआ था. 2008 में उन्होंने Quavo और Offset के साथ मिलकर रैपिंग करना शुरू किया. उस वक्त उनके ग्रुप का नाम Polo Club हुआ करता था. 2013 में उन्होंने Migos के नाम से अपना पहला एल्बम Versace निकाला. इसके बाद उन्हें मल्टी-प्लैटिनम स्टार्स माना जाने लगा. 2016 में उन्होंने Bad and Boujee नाम का एक गाना बनाया, जो बड़ा हिट रहा. यूएस के म्यूज़िक चार्ट्स में नंबर 1 तक पहुंचा. आगे उन्होंने निकी मिनाज और कार्डी बी के साथ MotorSport नाम का सॉन्ग बनाया, जिसे खूब पसंद किया गया. Drake के साथ  Walk It Talk It चार्टबस्टर साबित हुआ. मगर ये सब Migos ग्रुप का काम था.

2018 में  टेकऑफ ने अपना सोलो एल्बम The Last Rocket रिलीज़ किया था. इसके बाद उन्होंने अपने Migos के साथी Quavo के साथ मिलकर Only Built for Infinity Links नाम का स्टूडियो एल्बम बनाया था. वो एल्बम 7 अक्टूबर, 2022 को ही रिलीज़ हुआ था. 

वीडियो देखें: सिद्धू मूसेवाला से पहले इन पांच सेलेब्रिटीज़ की भी हत्या हुई थी