फाइनली Manoj Muntashir ने Adipurush के संवादों के लिए माफी मांग ली है. मनोज ने 8 जुलाई की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा-
फाइनली, मनोज मुंतशिर ने 'आदिपुरुष' में लिखे अपने डायलॉग्स के लिए माफी मांग ली
मनोज ने लिखा कि 'आदिपुरुष' के संवादों से जिनकी भी भावनाएं आहत हुई हैं, वो उन सबसे हाथ जोड़कर, बिना शर्त माफी मांगते हैं.
.webp?width=360)
"मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म 'आदिपुरुष' से जन भावनाएं आहत हुई हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से हाथ जोड़कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें. हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!"
मगर पब्लिक उनकी माफी को स्वीकार करती नज़र नहीं आ रही है. लोग कह रहे हैं कि जब हंगामा चल रहा था, तब तो मनोज सफाइयां पेश कर रहे थे. कमाई के लालच में फिल्म का आखिर तक बचाव करते रहे. अब जब फिल्म थिएटर्स से उतर गई, हंगामा ठंडा पड़ गया, तो माफी मांग ली. बहुत कन्विनएंट नहीं हो गया. मनोज के ट्वीट का कमेंट बॉक्स इस तरह के जवाबों से पटा पड़ा है. कुछ नमूने आप यहां देख सकते हैं-
प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' वाल्मिकी रामायण से प्रेरित बताई गई थी. जब फिल्म रिलीज़ हुई, तो उसके संवादों को लेकर बवाल मच गया. लोगों ने कहा कि ये हमारे देवता ऐसी-कैसी भाषा में बात कर रहे हैं. 'लंका तेरे बाप की, जलेगी भी तेरी बाप की'. ' लंबा कर दिया'. 'ये तेरी बुआ का बगीचा है, जो घूमने चला आया'. इन लाइनों पर पब्लिक बिफरी पड़ी थी. तब मनोज मुंतशिर ने कई इंटरव्यूज़ दिए. इन डायलॉग्स का बचाव किया. कहा कि उनकी दादी उन्हें इसी तरह की भाषा में रामायण सुनाया करती थीं.
'आदिपुरुष' की भाषा पर हुए विरोध के बीच मनोज ने एक ट्वीट पहले भी किया था. इसमें उनका कहना था कि उन्होंने फिल्म के लिए 4000 डायलॉग्स लिखे. उसमें पांच पब्लिक को ठीक नहीं लगे. उसके लिए जब उनकी उतनी आलोचना हो रही है, तो अन्य डायलॉग्स के लिए तारीफ क्यों नहीं हो रही! ये भी लिखा कि विवादित डायलॉग्स बदल दिए गए हैं. पब्लिक दोबारा जाकर फिल्म देखे. बेसिकली वो प्रमोशन सरीखा ट्वीट था. क्योंकि फिल्म सिनेमाघरों में चल रही थी. तमाम विवादों और आलोचनाओं के बावजूद देखी जा रही थी. ठीक-ठाक कमाई कर रही थी.
अब जब फिल्म की मियाद पूरी हो गई, तो मनोज मुंतशिर ने फट से माफी मांग ली. लोग कह रहे हैं कि मनोज अपने फैन्स का समर्थन और हमदर्दी वापस पाने के लिए ये सब कर रहे हैं. अगर उन्हें जेन्यूइनली अपने किए का मलाल होता, तो वो पहले ही माफी चुके होते.
'आदिपुरुष' 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर से 450 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की है. मगर देशभर से ये फिल्म 300 करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकी. फिल्म का लाइफटाइम डोमेस्टिक कलेक्शन 290 करोड़ रुपए के आसपास रहा.
'आदिपुरुष' में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया था.
वीडियो: मूवी रिव्यू: आदिपुरुष