Amazon Prime Video की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ Paatal Lok Season 2 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है. साल 2020 में इस सीरीज़ का पहला सीज़न आया था. क्रिटिक्स और दर्शकों से सीरीज़ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. तभी से लोग ये जानना चाहते थे कि दूसरा सीज़न कब आएगा. सीरीज़ के एक्टर Jaideep Ahlawat ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात भी की. PTI को दिए एक इंटरव्यू में जयदीप ने कहा,
'पाताल लोक' देखकर मनोज बाजपेयी ने ऐसी बात की कि मैं रोने लगा - जयदीप अहलावत
Manoj Bajpayee ने Jaideep Ahlawat से कहा कि Paatal Lok देखकर लगा कि मैं फिर से ज़िंदा हो गया हूं.

15 मई 2020 के बाद सब कुछ बदल गया. बीते चार सालों में ऐसा एक दिन नहीं गया जब मुझसे 'पाताल लोक 2' के बारे में न पूछा गया हो. ऐसा एक दिन नहीं गया जहां लोगों ने मुझसे सामने से, मैसेज कर के, या सोशल मीडिया पर उसके बारे में न पूछा हो.
अगर मैं कुछ पोस्ट करता हूं तो 25-30 कॉमेंट इसी बारे में होते हैं कि 'पाताल लोक' का दूसरा सीज़न कब आ रहा है. मैं ऐसे सवालों से परेशान नहीं हुआ था. बस मेरे पास उनका कोई जवाब नहीं था. इसलिए मैं कह देता कि जल्द ही आने वाला है.
जयदीप ने बताया था कि ‘पाताल लोक’ के बाद सिर्फ आम जनता ने ही प्यार नहीं लुटाया. बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से भी उन्हें कॉल और मैसेज आए. उन्होंने याद किया कि कैसे मनोज बाजपेयी की एक बात पर वो बुरी तरह रोने लगे थे. जयदीप कहते हैं,
उन्होंने बहुत सारी बातें की लेकिन एक बात मेरे दिल को छू गई. उन्होंने कहा, "ये काम देख कर जयदीप, मुझे ऐसा लगा मैंने एक वर्कशॉप कर ली अपने आप को रीवाइव करने के लिए”. ये सुनकर मैं अपने आंसू रोक नहीं पाया और मैं बस थैंक यू ही कह सका. कोई एक्टर जो सिनेमा को समझता हो, सिर्फ वही ऐसी बात कह सकता है. मैंने मनोज भाई से बहुत सीखा है.
मनोज के अलावा आमिर खान ने भी जयदीप से बात की थी. हुआ ये कि ‘पाताल लोक’ को रिलीज़ हुए 10 दिन हो चुके थे. एक रात जयदीप अपने FTII बैचमेट्स के साथ वीडियो कॉल पर थे. तभी एक मैसेज आया – Hello I am Aamir Khan. Please let me know when can we talk. जयदीप ने वो वीडियो कॉल काटा. अपनी पत्नी ज्योति को बताया कि आमिर के नाम से मैसेज आया है. फिर आमिर को मैसेज किया कि सर आप ही कॉल कर लीजिए. आमिर का कॉल आया. फिर बातचीत वीडियो कॉल पर पहुंची. आमिर ने करीब 35 मिनट बात की. उन्होंने जयदीप से ‘पाताल लोक’ में एक्टिंग को लेकर पूरा प्रोसेस पूछा. जयदीप ने उन्हें बताया कि सीरीज़ के लिए शूटिंग शुरू करने से पहले वो किस फेज़ में थे.
बाकी ‘पाताल लोक 2’ की बात करें तो इस सीज़न की कहानी नॉर्थ ईस्ट में घटेगी. दूसरी ओर मनोज बाजपेयी की सीरीज़ ‘द फैमिली मैन 3’ की कहानी भी नॉर्थ ईस्ट में ही सेट है. बताया जा रहा है कि जयदीप का किरदार हाथीरम चौधरी भी ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीज़न में नज़र आएगा.
वीडियो: पाताल लोक सीजन 2, 3 और नई नेटफ्लिक्स सीरीज कोहरा पर बात: सुदीप शर्मा का साक्षात्कार