थ्रिलर फिल्म में नज़र आएंगी Sydney Sweeney, Akshay Kumar की 'भूत बंगला' में राम चरण?, Korean film का रीमेक करना चाहते थे Salman Khan. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
अमेरिकन डायरेक्टर के साथ फिल्म करेंगे मनोज बाजपेयी?
मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को राणा दुग्गुबाती प्रोड्यूस करेंगे.
.webp?width=360)
सिडनी स्वीनी की अगली फिल्म एक थ्रिलर होगी. वो इस फिल्म की लीडिंग लेडी होने के साथ ही इसे को-प्रोड्यूस भी करने वाली हैं. ये फिल्म एक ऐसी बेघर महिला की कहानी है जो गुमशुदा होने का नाटक करती है ताकि अपने घर में चोरी कर सके.
2. 'वन बैटल आफ्टर अनदर' का टीज़र आयालियोनार्डो डी-कैप्रियो की फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' का टीज़र आ गया है. ये 22 सेकेंड लंबा टीज़र है. फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 'वन बैटल आफ्टर अनदर' को पॉल थॉमस एंडरसन ने डायरेक्ट किया है.
सलमान खान की 'सिकंदर' के डायरेक्टर ए आर मुरुगादास ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शाहरुख़ खान के साथ फिल्म करने की संभावनाओं पर बात की. जब उनसे शाहरुख़ और सलमान के साथ फिल्म करने की अटकलों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “फ़िलहाल मैं अपने एक तमिल प्रोजेक्ट को पूरा करने पर ध्यान दे रहा हूं. इसके बाद मैं साजिद नाडियाडवाला सर के साथ बैठूंगा. और सब कुछ ठीक रहा, तो हम कुछ एक्साइटिंग प्लान कर सकते हैं.”
4. अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' में राम चरण?अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें राम चरण भी दिखाई दे रहे हैं. फोटो आने के बाद से ही लोग कयास लगा रहे हैं कि ये फोटो 'भूत बंगला' के सेट की है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में राम चरण भी दिखाई दे सकते हैं. वैसे मेकर्स की तरफ से 'भूत बंगला' में राम चरण की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
5. अमेरिकन डायरेक्टर की फिल्म में मनोज बाजपेयी?मिड डे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मनोज बाजपेयी अमेरिकन डायरेक्टर बेन रेकी की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को राणा दुग्गुबाती प्रोड्यूस करेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में मनोज एक ऐसे फैमिली मैन का रोल करेंगे जिसका परिवार मुसीबत में है और इसके लिए उसे लड़ना है.
सलमान खान और ए आर मुरुगादास की 'सिकंदर' सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है. ये दोनों की साथ में पहली फिल्म है. हाल ही में मुरुगादास ने बताया कि सलमान उनके साथ कोरियन फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे. मगर उन्होंने मना कर दिया. न्यूज़ एजेंसी PTI से बात करते हुए उन्होंने कहा, "'साल 2014 में अक्षय कुमार के साथ 'हॉलीडे' बनाते हुए मेरी सलमान सर से मुलाकात हुई थी. कुछ सालों बाद सलमान सर ने मुझे फोन किया. वो मेरे साथ कोरियन फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे. मैंने उनसे कहा, मैं ये फिल्म नहीं कर पाऊंगा सर. क्योंकि आपकी जिस फिल्म को मैं बनाऊं उसे मैं लिखना भी चाहता हूं.''
वीडियो: पाताल लोक 2 से पहले जयदीप अहलावत ने मनोज बाजपेयी की कॉल की कहानी सुनाई