The Lallantop

मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म 'बंदा', जिसमें उन्होंने एक साधु बाबा से पंगा ले लिया है

ये एक कोर्टरूम ड्रामा है. कायदे का सब्जेक्ट. हिम्मती और असलियत के करीब.

post-main-image
फिल्म 'बंदा' के एक सीन में सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ और दूसरी तरफ पोस्टर पर मनोज बाजपेयी.

Manoj Bajpayee की नई फिल्म आ रही है, जिसके पोस्टर पर लिखा है ‘सिर्फ एक Bandaa काफी है’. हालांकि इसे सिर्फ ‘बंदा’ कहकर पुकारा जा रहा है. इस फिल्म की कहानी एक 16 साल की लड़की के बारे में है. जिसे देश के एक चर्चित साधु ने मोलेस्ट किया है. कोई भी उस स्वघोषित साधु के खिलाफ जाने को तैयार नहीं है. ऐसे में PC सोलंकी नाम का एक वकील ये केस लड़ने को तैयार होता है. मसला ये है कि उस साधु के बहुत सारे (अंध) भक्त हैं. जो ये बात स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि साधु बाबा ऐसा कुछ कर सकते हैं. उसके समर्थन में मोर्चे निकाले जाते हैं. हिंसा होती है. राजनीति होती है. देखना बस ये बाकी रहता है कि न्याय हो पाता है या नहीं.

'बंदा' ट्रेलर, बेसिक प्लॉट के अलावा कुछ भी रिवील नहीं करता. ये एक कोर्टरूम ड्रामा है. कायदे का सब्जेक्ट. हिम्मती और असलियत के करीब. हम सबको पता है कि ऐसी घटनाएं हुई हैं. जिन बाबाओं पर इस किस्म के आरोप लगे, वो जेलों में बंद हैं. तो एक तरह से अपने को ये भी पता है कि ये फिल्म कैसे खत्म होगी. इसलिए फिल्म में सब कुछ उस ड्रामा पर निर्भर करेगा कि वो दर्शकों को कितना बांध पाती है. मनोज बाजपेयी को लगा कि एक ब्रेव फिल्म करने को मिल रही है. परफॉर्म करने का मजबूत स्कोप है. उन्होंने साइन कर ली.

इस केस में लेखन और डायरेक्शन अहम हो जाता है. ज़िम्मेदारी और प्रेशर दोनों रहता है. अच्छी फिल्म बनाने की ज़िम्मेदारी. और हीरो को लेट डाउन नहीं करने का प्रेशर. 'बंदा' को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है. अपूर्व इससे पहले TVF (द वायरल फीवर) के साथ जुड़े रह चुके हैं. वो अब तक 'एस्पिरेंट्स', 'फ्लेम्स' और 'सास बहू अचार' जैसी वेब सीरीज़ बना चुके हैं. TVF के कई वीडियोज़ में बतौर एक्टर भी काम कर चुके हैं. फिल्म को लिखा है दीपक किंगरानी ने.

'बंदा' में मनोज बाजपेयी के साथ जय हिंद कुमार, अद्रिजा, निखिल पांडे, प्रियंका सेटिया, विपिन शर्मा और सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ जैसे एक्टर्स ने काम किया है. मनोज आखिरी बार डिज़्नी+हॉटस्टार की फिल्म 'गुलमोहर' में दिखाई दिए थे. अब वो 'बंदा' में दिखाई देने वाले हैं. ये फिल्म 23 मई को सीधे ज़ी5 पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: फ़िल्म रिव्यू: कैसी है शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की 'गुलमोहर'?