The Lallantop

मशहूर अमेरिकन डायरेक्टर की अगली फिल्म में मनोज बाजपेयी का तगड़ा रोल

Manoj Bajpayee की इस फिल्म को Rana Daggubati प्रोड्यूस करने वाले हैं.

post-main-image
फिल्म फ्लोर पर कब जाएगी, और किसे कास्ट किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

Manoj Bajpayee. इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी खूब एक्टिव हैं. खबर है कि मनोज जल्द ही अमेरिका के मशहूर डायरेक्टर Ben Rekhi के डायरेक्शन में काम करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि साउथ स्टार Rana Daggubati की प्रोड्यूस की हुई फिल्म को बेन डायरेक्ट करने जा रहे हैं. जिसमें मनोज बाजपेयी लीड रोल में होंगे.

इस फिल्म को इंडिया के बैकड्रॉप पर ही बनाया जाएगा. जिसमें कुछ ज़रूरी सामाजिक मुद्दों को उठाया जाएगा. फिलहाल इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है. मिड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रेकी ने खुद इस कहानी को लिखा है. मनोज बाजपेयी के हिसाब से ही उनका रोल डिज़ाइन किया है. मिड डे ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

''मनोज इस फिल्म में कॉमन मैन का रोल प्ले करेंगे. एक ऐसे शख्स बनेंगे जो अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता है. उनका परिवार मुश्किलों में पड़ता है. जिसकी वजह से वो स्टैंड लेते हैं. उनकी इसी समस्या के ज़रिए मेकर्स एक सोशल कॉमेंट्री भी करना चाहते हैं. कुछ ज़रूरी सामाजिक मुद्दे को उठाएंगे.''

मनोज की मशहूर सीरीज़ 'द फैमिली मैन' में उन्होंने कुछ ऐसे ही आम आदमी का रोल निभाया है. जिसे काफी पसंद किया गया था. कुछ वैसा ही रोल बेन की फिल्म में भी हुआ तो जनता को पसंद आएगा. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि जब डायरेक्टर बेन और प्रोड्यूसर राणा ने इस फिल्म का नरेशन मनोज के सामने किया तो वो झट से पिक्चर करने के लिए मान गए.

बाकी, बेन अपनी खास तरह की स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले वो 'वॉच लिस्ट', 'द रीयूनाइटेड स्टेट्स' और 'द आश्रम' जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं. मनोज वाली फिल्म को वो कैसे ट्रीट करेंगे ये तो वक्त ही बताएगा.बाकी फिल्म की दूसरी कास्टिंग या शूट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.

मनोज के दूसरे प्रोजेक्ट की बात करें तो उनके शो 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीज़न शूट हो चुका है. इसे जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा. जिसे राज एंड डीके ने बनाया है.

वीडियो: पाताल लोक 2 से पहले जयदीप अहलावत ने मनोज बाजपेयी की कॉल की कहानी सुनाई