Manipur में पिछले चार महीनों से हिंसा हो रही है. हाल ही में एक मणिपुरी एक्ट्रेस ने वहां के हालात पर बात की. कुछ दिन बाद खबर आई कि उन पर तीन साल के लिए बैन लगा दिया गे. सिंगर और एक्ट्रेस सोमा लैशराम ने 100 से ज़्यादा मणिपुरी फिल्मों में काम किया है. 16 सितंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक ब्यूटी पैजेंट आयोजित किया गया. इसकी ज़िम्मेदारी माय होम इंडिया नाम की संस्था ने ली थी. ये लोग नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लिए काम करते हैं. सोमा उस इवेंट में शोस्टॉपर बनकर पहुंची थी. उस दौरान उन्होंने स्टेज से मणिपुर को लेकर बात की. उन्होंने कहा,
एक्ट्रेस ने कहा, 'चार महीनों से मणिपुर जल रहा है', अब तीन साल का बैन लग गया
सोमा पर रोक लगाने वाली संस्था ने कहा है कि उन्हें किसी भी इवेंट में हिस्सा लेने से मना किया गया था. फिर भी उन्होंने ऐसा किया.

आप सभी ये जानते होंगे कि मेरी मातृभूमि, मेरा घर मणिपुर पिछले चार महीनों से जल रहा है. लोगों को गोलियों से भूना जा रहा है. उन्हें जान से मारा जा रहा है. घर जलाए जा रहे हैं. चार महीनों से इंटरनेट पर प्रतिबंध है. नैशनल मीडिया ने हम से नज़र फेर रखी है और माएं अभी भी हमारी ज़मीन को बचाने के लिए सड़कों पर सो रही हैं. मणिपुर की भयावह स्थिति बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.
मैं नॉर्थ-ईस्ट के अपने समस्त भाइयों और बहनों समेत सभी भारतीयों के सामने अपनी आवाज़ रखना चाहूंगी. अपनी आवाज़ उठाइए, मणिपुर में बीते चार महीनों से होने वाली हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाइए. शांति के लिए लड़ने वाले मणिपुर के सपोर्ट में अपनी आवाज़ उठाइए.
सोमा ने 16 सितंबर के इवेंट में ये बात कही. तीन दिन बाद खबर आती है कि उन पर मणिपुर फिल्म इंडस्ट्री के ग्रुप Kangleipak Kanba Lup (KKL) ने तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया. अब वो अगले तीन सालों तक कोई फिल्म नहीं कर सकतीं. साथ ही वो ऐसे किसी इवेंट में हिस्सा भी नहीं ले पाएंगी. बता दें कि KKL मैतेई समाज के हित में काम करता है. उन्होंने सोमा के खिलाफ लिए गए एक्शन की वजह भी बताई. प्रेस में स्टेटमेंट जारी कर कहा कि 16 सितंबर 2023 को सोमा दिल्ली के ब्यूटी पैजेंट में बतौर शो स्टॉपर बनकर पहुंची थीं. उन्होंने आगे लिखा कि संस्था ने पहले ही सभी मैतेई कलाकारों को किसी जश्न या इवेंट में हिस्सा लेने से मना किया था, जहां दूसरी ओर मणिपुर जल रहा है और मैतई लोगों के शव पिछले चार महीनों से सड़ रहे हैं. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में लिखा कि व्यक्तिगत रूप से भी सोमा को ऐसे किसी इवेंट में हिस्सा लेने से मना किया गया था.
KKL ने अपने पक्ष में यही वजह दी है. उन्होंने सीधे तौर पर ये नहीं कहा कि सोमा की स्टेज पर कही गई बात का इससे कोई कनेक्शन है या नहीं. सोमा ने अब उन पर लगाई गई रोक पर बात की है. उन्होंने क्विंट को बताया कि इस खबर से उन्हें बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा कि हिंसा के शुरुआती दिनों से ही वो मणिपुर के समर्थन में अपनी आवाज़ उठाती रही हैं. दिल्ली में भी वो अपने राज्य के प्रति जागरूकता जगाने के मकसद से ही गई थीं.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'इंडिया' या भारत की बहस में मणिपुर का ये सच जानिए