पिछले कुछ सालों में Malayalam Cinema से कई मास्टरपीस फिल्में निकली हैं. Aavesham, Premalu, Manjummel Boys, The Goat Life और भी ना जाने कितनी ही फिल्मों के नाम इस लिस्ट में जोड़े जा सकते हैं. मगर 2025 में फरवरी का महीना मलयालम सिनेमा के लिए बहुत नुकसानदायक रहा. फरवरी में मलयालम सिनेमा की कुल 11 फिल्में फ्लॉप हुईं. जिसकी वजह से मलयालम इंडस्ट्री को करीब 150 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हो गया.
मलयालम सिनेमा को भारी नुकसान, 11 फ्लॉप, 150 करोड़ का घाटा!
Malayalam Cinema के लिए 2025 का जनवरी और फरवरी दोनों महीना बहुत नुकसानभरा रहा.

इस साल अभी तक मलयालम सिनेमा की आई फिल्म Rekhachithram ही एक बड़ी हिट फिल्म रही. हालांकि कमाई के मामले में इसने सिर्फ 50 करोड़ रुपये तक का आंकड़ा ही छुआ. Asif Ali और Anaswara Rajan की इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ मिले. मगर इसके अलावा मलयालम सिनेमा की कोई भी फिल्म जनता का अटेंशन नहीं खींच पाई.
जनवरी और फरवरी 2025 में मलयालम सिनेमा की करीब 45 फिल्में रिलीज़ हुईं. जिसमें से सिर्फ दो फिल्में ही ठीक-ठाक कमाई कर सकीं. सिर्फ फरवरी की बात करें तो मलयालम इंडस्ट्री को लगभग 52 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. केरला फिल्म प्रोड्यूसर्स असोसिएशन के प्रेसीडेंट जी सुरेश कुमार ने प्रेस से बात करते हुए कहा,
“फरवरी में 17 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं, जिनका टोटल बजट लगभग 75.23 करोड़ रुपये के आस-पास का था. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस से सिर्फ 23 करोड़ रुपये की कमाई की.”
केरला फिल्म प्रोड्यूसर्स असोसिएशन ने इसके अलावा रिलीज़्ड फिल्मों और उनके बजट और कमाई के साथ एक लिस्ट शेयर की. इस लिस्ट में Lovedale सबसे कम कमाई वाली फिल्म है. 1.6 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस में सिर्फ और सिर्फ दस हज़ार रुपये कमाए. इसके अलावा Bromance, Daveed और Painkili ने सिर्फ चार करोड, 3.5 करोड़ रुपये और 2.5 करोड़ रुपये कमाए. फरवरी में सिर्फ Officer on Duty मूवी ने ठीक-ठाक कमाई की. 13 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 11 करोड़ रुपये कमाए.
Lovedale के बाद दूसरी सबसे बड़ी डिज़ास्टर जो फिल्म बनी वो है Aathma Saho. जो 1.5 करोड़ के बजट पर बनी. मगर इसने सिर्फ 30 हज़ार रुपये कमाए. इसके अलावा Ariku, जो डेढ़ करोड़ के बजट पर बनी इसने 55 हज़ार रुपये कमाए थे. Randaam Yaamam को 2.5 करोड़ रुपये में बनाया गया था मगर इसने सिर्फ 80 हज़ार रुपये कमाए.
जनवरी महीने की बात करें तो इस इसमें मलयालम सिनेमा की 28 फिल्में रिलीज़ हुई थीं. जिसकी वजह से 110 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. थोड़ा गणित लगाएं तो समझ आएगा कि दो महीने में मलयालम सिनेमा की कुल 45 फिल्में रिलीज़ हुईं. जिनमें से ज़्यादातर फ्लॉप हुईं या डिज़ास्टर साबित हुईं. इसकी वजह से इंडस्ट्री को करीब 155 करोड़ रुपये से ऊपर का नुकसान हुआ.
वीडियो: मज़बूत फिल्में बनाने वाले मलयालम सिनेमा की 2022 में आई बेस्ट फिल्में