The Lallantop

प्रभास की 'राजा साहब' की रिलीज़ डेट आगे खिसकेगी?

मेकर्स ने बताया, फिल्म का शूट सही से आगे बढ़ रहा है. इसका 80 परसेंट शूट पूरा हो चुका है.

post-main-image
प्रभास के पैर में लगी चोट के चलते फिल्म के पोस्टपोन होने की खबरें थीं.

जल्द एक्टिंग डेब्यू करेंगे Govinda के बेटे Yashvardhan Ahuja, Ajay Devgn की De De Pyaar De 2 की रिलीज़ डेट आई, Prabhas की Raja Saab की रिलीज़ डेट पर मेकर्स ने अपडेट दिया है. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# जल्द एक्टिंग डेब्यू करेंगे गोविंदा के बेटे यशवर्धन

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक इमोशनल लव स्टोरी होगी. इसे नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म 'कलर फोटो' के डायरेक्टर साई राजेश डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की लीडिंग लेडी की तलाश अभी चल रही है.

# अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज़ डेट आई

अजय देवगन और राकुलप्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. ये 2019 में आई 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है. फिल्म को अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

# अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की 'भूत बंगला' में तबू

अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल बाद 'भूत बंगला' में एक बार फिर साथ आ रहे हैं. फिल्म का शूट शुरू हो गया है. पिंकविला की खबर में बताया गया है कि फिल्म में अक्षय के साथ तबू को साइन किया गया है. फिल्म का शूट अप्रैल, 2025 तक पूरा करने का प्लान है. इसे 2 अप्रैल, 2026 में रिलीज़ करने की तैयारी है.

# 'राजा साहब' की रिलीज़ पर मेकर्स ने क्या कहा?

बीते दिनों खबर आई कि प्रभास की फिल्म 'राजा साहब' की रिलीज़ को आगे खिसकाया जा सकता है. इसकी वजह प्रभास के पैर में लगी चोट बताई जा रही थी. अब मेकर्स ने इस बारे में बयान जारी किया है. सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा, फिल्म का शूट सही से आगे बढ़ रहा है. इसका 80 परसेंट शूट पूरा हो चुका है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी फुल स्विंग में चल रहा है." हालांकि मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया.

# शहनाज़ गिल की 'इक कुड़ी' की रिलीज़ डेट आ गई

शहनाज़ गिल की पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 13 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे 'हौंसला रख' फेम डायरेक्टर अमरजीत सिंह सारों ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शहनाज़ के साथ निर्मल ऋषि और सुखी चहल भी अहम रोल्स में नज़र आएंगे.

# ज़हान कपूर की 'ब्लैक वॉरंट' का ट्रेलर आया

नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'ब्लैक वॉरंट' का ट्रेलर आ गया है. ये एक प्रिजन ड्रामा सीरीज़ है. जो एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ के जेलर सुनील कुमार गुप्ता के जीवन से प्रेरित है. इसे विक्रमादित्य मोटवानी और सत्यांशु सिंह ने अम्बिका पंडित, अर्केश अजय और रोहिन रवीन्द्रन नायर के साथ मिलकर को- डायरेक्ट किया है. ये शो 10 जनवरी से स्ट्रीम होगी.

# सलमान खान ने 'सिकंदर' का टीज़र शूट किया

मिड-डे में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि 'सिकंदर' के टीज़र में सलमान खान की ग्रैंड एंट्री शूट करने की तैयारी चल रही है. अंधेरी के फिल्मिस्तान में ये सीक्वेंस शूट होगा. सलमान खान अपने हिस्से का शूट पूरा कर चुके हैं. टीज़र में उनके काफी स्टाइलिश अंदाज़ में दिखाया जाएगा. वो मास्क पहन कर फ्रेम में एंटर करेंगे. और कैमरा उनकी आंखों पर फोकस करेगा. मास्क पहने हुए पांच और लोग इस दौरान उनके आसपास खड़े होंगे.

वीडियो: प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा वाली 'स्पिरिट' की कास्ट में कौन-कौन हैं?