Ranbir Kapoor और पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan की एक तस्वीर अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाया करती है. इस तस्वीर में रणबीर और माहिरा एक साथ स्मोक और कुछ-कुछ बातें करते नज़र आते हैं. हालांकि ये तस्वीर कई सालों पुरानी है. मगर अब हाल ही में माहिरा ने इस फोटो पर बात की है. उन्होंने कहा कि जब ये तस्वीर वायरल हुई तो उन्हें ऐसा लगने लगा कि उनका करियर अब खत्म हो जाएगा.
रणबीर के साथ सिगरेट पीते फोटो आई, मुझे लगा मेरा करियर खत्म- माहिरा खान
Mahira Khan की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. ये साल 2017 की तस्वीर थी. जिसमें माहिरा Ranbir Kapoor के साथ न्यूयॉर्क में दिखाई दी थीं.
माहिरा खान, पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. बॉलीवुड में उन्होंने Shahrukh Khan की फिल्म Raees से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब BBC Asian Network से बात करते हुए माहिरा ने कहा,
''मेरे लिए ये बहुत क्रेज़ी राइड रही है. मेरे साथ मेरी ऑडियंस ने भी ये जर्नी जी है. तलाक, बच्चा, मेरा बच्चा भी मेरी इस जर्नी में मेरे साथ रहा, इतने लंबे समय तक सिंगल रहना, वो वायरल तस्वीरें, फिर किसी दूसरे देश में बैन हो जाता...बहुत कुछ है. वो मेरे लिए बहुत टफ टाइम था मगर साथ ही साथ बहुत अच्छा समय भी रहा.''
माहिरा ने ये भी बताया कि जब रणबीर कपूर के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई थी तो उन्हें लगने लगा था कि उनका करियर अब खत्म हो गया है. माहिरा ने कहा,
''जब फोटोज़ बाहर आईं तो एक आर्टिकल था बीबीसी का. जिसका टाइटल था, द लिटिल व्हाइट ड्रेस. मैं उस वक्त उस आर्टिकल को समझ नहीं पाई. मुझे याद है मैं उस आर्टिकल को पढ़ रही थी और सोच रही थी कि क्या मेरा करियर खत्म हो गया?''
माहिरा ने कहा,
''उस आर्टिकल में लिखा था, एक महिला जिसने इतनी सफलता हासिल कर ली है, जितनी पाकिस्तान के किसी भी व्यक्ति ने नहीं हासिल की. सारे विज्ञापन, सभी कुछ इसके पास है. अब इसका क्या होगा? मैंने इस आर्टिकल को पढ़ा फिर मैं सोचने लगी कि क्या मैं पागल हूं जो ये सब कुछ भी सोच रही हूं.''
माहिरा ने कहा,
''मगर मैं झूठ नहीं बोलूंगी वो वक्त मेरे लिए बहुत कठिन था. मैं अपने बिस्र से उठ भी नहीं पा रही थी. मैं रोज़ रोती थी, इससे मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर असर पड़ा था. ज़्यादा असर मेरी पर्सनल साइड को पड़ा था.''
माहिरा ने कहा कि वो मानती है उन्होंने कोई गलती नहीं की. ये उनकी पर्सनल च्वॉइज़ थी. उन्होंने वही किया जो उनके और उनके बच्चे के लिए उन्हें ठीक लगा. प्रोफेशनली मैं चुप थी. मैंने कुछ भी नहीं कहा. उस वक्त सभी ब्रैंड ने उन्हें अपना पास बुलाया और उनका साथ दिया.
जो तस्वीरें वायरल हुईं वो साल 2017 की फोटोज़ बताई जाती हैं. ये तस्वीरें न्यूयॉर्क में खींची गई थीं. जहां रणबीर और माहिरा साथ-साथ दिखे थे. इसके बाद उन दोनों को लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ीं. ख़ैर, कुछ साल पहले भारत में पाकिस्तान के कलाकारों को बैन कर दिया गया. जिसके बाद माहिरा अब पाकिस्तानी फिल्मों में नज़र आती हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: दिलजीत दोसांझ ने अपने नए गाने 'डॉन' के लिए शाहरुख खान के साथ कोलैबोरेट किया है