The Lallantop

"महेश बाबू और राजामौली की फिल्म SSMB29 3000 करोड़ कमाएगी"

बताया जा रहा है कि Mahesh Babu और SS Rajamouli की SSMB29 का बजट 1000 करोड़ रुपये को पार करने वाला है.

post-main-image
SSMB29 की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू हो सकती है.

एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 कितने करोड़ रुपये की कमाई करने वाली है. ‘सिंघम अगेन’ से दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर पर एक अलग फिल्म बनने जा रही है. द सिनेमा शो में बताएंगे कि सिनेमा की दुनिया में क्या-कुछ बड़ा घटा है-

#1. आसिफ कपाड़िया की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ 

ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर आसिफ कपाड़िया की नई फिल्म 2073 का दूसरा ट्रेलर आया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे भविष्य में घटेगी जहां दुनियाभर में अल्पसंख्यक वर्ग को दबाया जा रहा है. सरकारों का विरोध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. ये फिल्म 27 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ होगी. 

#2. ‘लेडी सिंघम’ पर अलग से फिल्म बनाएंगे रोहित शेट्टी 

‘सिंघम अगेन’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने न्यूज़18 को दिए हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो दीपिका के किरदार शक्ति शेट्टी पर एक अलग फिल्म बनाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वो इस किरदार को लेकर एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म बनाएंगे और इसी वजह से ‘सिंघम अगेन’ में इस कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस भी किया गया. 

#3. “राजामौली, महेश बाबू की फिल्म 3000 करोड़ कमाएगी”    

एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 को ग्लोबल लेवल पर बनाया जा रहा है. पहले खबर आई थी कि इसे 1000 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जा रहा है. हाल ही में तेलुगु डायरेक्टर और प्रोड्यूसर तम्मारेड्डी भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म का बजट 1000 करोड़ से भी ऊपर जाने वाला है. उन्होंने जोड़ा कि फिल्म में दुनियाभर से एक्टर्स को कास्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये फिल्म कम-से-कम 2000 करोड़ रुपये कमाएगी. बाकी इसमें तीन से चार हज़ार करोड़ रुपये कमाने की क्षमता भी है. SSMB29 एक एडवेंचर-एक्शन फिल्म होने वाली है. राजामौली पहले ही बता चुके हैं कि इसकी फील ‘इंडियाना जोन्स’ जैसी होगी, जहां महेश बाबू का किरदार हनुमान से प्रेरित है. 

#4. ‘मासूम’ के सीक्वल की कास्ट फाइनल हुई!                              

शेखर कपूर अपनी फिल्म ‘मासूम’ का सीक्वल बना रहे हैं. इसे Masoom The New Generation के टाइटल से बनाया जाएगा. फिल्म की कास्ट में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी के साथ मनोज बाजपेयी और कावेरी कपूर के नाम भी हैं. मार्च 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. 

#5. सीनियर बांग्ला एक्टर-राइटर मनोज मित्रा का निधन 

बांग्ला फिल्मों और थिएटर के राइटर-एक्टर मनोज मित्रा का 12 नवंबर की सुबह निधन हो गया. वो 86 साल के थे. उन्होंने बांग्ला भाषा में 100 से ज़्यादा नाटक लिखे थे. साथ ही सत्यजीत रे की ‘गणशत्रु’ और ‘घोरे बाइरे’ जैसी क्लासिक फिल्मों में एक्टिंग भी की थी. 

#6. सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म बनाएंगी किरण राव

‘लापता लेडीज़’ के बाद किरण राव एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म बनाने वाली हैं. किरण की कंपनी Kindling Pictures और आमिर खान प्रोडक्शन मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.    

#7. ‘TZP’ से बड़ी फिल्म होगी ‘सितारे ज़मीन पर’

आमिर खान ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘तारे ज़मीन पर’ की तुलना में ‘सितारे ज़मीन पर’ फनी फिल्म होगी. जबकि ‘तारे ज़मीन पर’ ज़्यादा इमोशनल थी. आमिर ने कहा कि पिछली फिल्म की तुलना में ये बड़ी होगी. बता दें कि ‘सितारे ज़मीन पर’ 2025 में रिलीज़ होने वाली है.            
 

वीडियो: महेश बाबू की SSMB29 में होगा AI का इस्तेमाल, हॉलीवुड वाले इसे पाप मानते हैं!