Mahesh Babu की मच अवेटेड फिल्म Guntur Kaaram का ट्रेलर अब आ चुका है. 'गुंटूर कारम' महेश के फैन्स के लिए खास फिल्म है. क्योंकि इस फिल्म के अगले दो-तीन सालों तक महेश बाबू किसी फिल्म में देखने को शायद ही मिलें. क्योंकि अब वो SS Rajamouli की अगली फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं. जिसे बनने में ढाई-तीन साल का समय लगेगा. इसलिए ‘गुंटूर कारम’ के लिए उनके फैन्स कतई एक्साइटेड बैठे हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि ये टिपिकल साउथ इंडियन मसाला फिल्म होगी. जिसमें भर-भरकर मासी सीन्स देखने को मिलेंगे. और इस फिल्म का तो नाम भी ‘गुंटूर कारम’ है, जिसका मतलब होता है ‘गुंटूर की मिर्ची’.
महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' का धांसू ट्रेलर, जिसके हर फ्रेम पर ब्लॉकबस्टर लिखा हुआ है
Mahesh Babu के लिए Guntur Kaaram काफी खास फिल्म होने वाली है. क्योंकि अगले दो-तीन सालों तक उनकी कोई पिक्चर नहीं आने वाली.

फिल्म का ट्रेलर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से खुलता है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पता चलता है कि एक रसूखदार खानदान का बड़ा बेटा रमना बचपन से ही परिवार से दूर रहा है. बड़ा होने के बाद वो अपने परिवार के पास वापस लौटने की कोशिश करता है. मगर परिवार उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है. वो परिवार से दूर क्यों है? उसकी मां बड़े होने के बाद भी उससे क्यों मिलना नहीं चाहती? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब आपको ट्रेलर नहीं देता. बेसिकली ये एक फैमिली फिल्म लग रही है, जिसमें एक पॉलिटिकल एंगल देखने को मिल सकता है.
‘गुंटूर कारम’ का ट्रेलर पॉपुलर साउथ इंडियन सिनेमा वाली वाइब देता है. जिसमें ढेर सारा, एक्शन म्यूज़िक, इमोशन और ड्रामा है. ट्रेलर के अंत में एक डायलॉग आता है, जिसमें रमना के किरदार की तुलना गुंटूर की मिर्ची से की जाती है. यहां तक कि, रमना के किरदार की एंट्री भी बिछी हुई गुंटूर मिर्चियों पर होती है. देखने वाली बात ये होगी कि गुंटूर की मिर्ची का फिल्म के नैरेटिव से सिर्फ इतना ही कनेक्शन है या कुछ और मामला है.
‘गुंटूर कारम’ की मेकिंग बड़ी जटिल रही. नियमित अंतराल पर फिल्म की शूटिंग लटकती रही. इसका ठीकरा फूटा महेश बाबू पर. पहले पूजा हेगड़े इस फिल्म में लीड रोल करने वाली थीं. उन्होंने कुछ हिस्सों की शूटिंग भी कर ली थी. मगर शूटिंग में हो रही देरी की वजह से उन्होंने पिक्चर बीच में छोड़ दी थी. फिर क्रिएटिव डिफरेंस का हवाला देते हुए फिल्म के सिनेमैटोग्राफर भी फिल्म से अलग हो गए. इन मुश्किलों से उबरते हुए फाइनली ‘गुंटूर कारम’ का शूट पूरा हुआ.
‘गुंटूर कारम’ में महेश बाबू के साथ राम्या कृष्णन, प्रकाश राज, श्रीलीला और मीनाक्षी चौधरी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. ये महेश और त्रिविक्रम की एक साथ तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों लोग ‘अथाडु’ और ‘कलेजा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं. त्रिविक्रम की पिछली फिल्म थी ‘अला वैकुंठपुरमुलो’. जिसने ‘पुष्पा’ से पहले अल्लू अर्जुन को नॉर्थ इंडियन जनता के बीच पॉपुलर किया. ख़ैर, ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी को सक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में लग रही है.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं खुशी वत्स ने लिखी है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान के साथ जवान बनाने वाले एटली, अल्लू अर्जुन के साथ ये धांसू फिल्म बनाएंगे