क्या Mahesh Babu-SS Rajamouli की SSMB29 की रिलीज़ डेट तय हो गई? जानने के लिए स्क्रॉल करें:
क्या महेश बाबू- राजामौली की SSMB29 की रिलीज़ डेट बाहर आ गई?
Mahesh Babu-SS Rajamouli की SSMB29 की रिलीज़ डेट को लेकर एक नया अपडेट आया है. लेकिन फैन्स को लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा.

# ऋतिक रोशन की 'कृष 4' में होंगी प्रियंका चोपड़ा!
ऋतिक रोशन की 'कृष 4' का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है. पिछले दिनों खबर आई थी कि ऋतिक के डायरेक्शन में बनने वाली 'कृष 4' में 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' के स्टार्स कैमियो कर सकते हैं. अब खबर है कि इस फ्रैंचाइज़ की चौथी किश्त में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल प्ले करेंगी. वो अपने 'कृष 3' वाले किरदार को आगे बढ़ाएंगी.
# महेश बाबू- राजामौली की SSMB29 की रिलीज़ डेट तय?
महेश बाबू और राजमौली की SSMB 29 से आए दिन अपडेट आते रहते हैं. कभी कास्ट को लेकर तो कभी बजट को लेकर. अब इसकी रिलीज़ डेट को लेकर एक नया अपडेट आया है. गल्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 25 मार्च, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है. 2022 में इसी दिन राजामौली की RRR भी रिलीज़ हुई थी. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, इसलिए दी लल्लनटॉप सिनेमा इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. इस फिल्म में महेश बाबू के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा भी नज़र आएंगे.
# 'आवारापन 2' की शूटिंग जुलाई 2025 में शुरू
कुछ दिन पहले इमरान हाशमी की फिल्म 'आवारापन 2' का अनाउंसमेंट टीज़र आया था. ये 2007 की पॉपुलर फिल्म 'आवारापन' का सीक्वल होगी. अब एक हालिया इंटरव्यू में इमरान ने इसकी शूटिंग से जुड़ा अपडेट दिया है. रणवीर अल्लाहाबादिया के पॉडकास्ट पर इमरान ने बताया कि फिलहाल 'आवारापन 2' की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. इसकी शूटिंग जुलाई 2025 में शुरू होगी. इसे नितिन कक्कड़ डायरेक्ट करेंगे. ये 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# एटली और अल्लू अर्जुन की AA22 X A6 में समांथा?
कुछ दिनों पहले एटली और अल्लू अर्जुन की बिग बजट फिल्म AA22 X A6 का अनाउंसमेंट वीडियो आया था. अब इस फिल्म के लिए फीमेल लीड भी फाइनल कर ली गई है. एम 9 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, समांथा इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दिखेंगी. खबरें ये भी चल रही थीं, कि इस फिल्म में एक से ज़्यादा हीरोइन्स भी हो सकती हैं. इसी क्रम में जान्हवी कपूर का नाम भी इस फिल्म से जुड़ा था. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, इसलिए दी लल्लनटॉप सिनेमा इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.
# शेरा की वजह से बंद हो गई सलमान-करण की 'द बुल'!
सलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद 'द बुल' नाम की फिल्म पर काम करने जा रहे थे. मगर लंबे समय तक बातचीत के बाद ये फिल्म बंद हो गई. अब बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले एक रिपोर्ट छापी है, जिसमें इस फिल्म के बंद होने के पीछे की वजह बताई गई है. सूत्र ने बताया कि इस फिल्म में दो पैरा-मिलिट्री ऑफिसर्स की कहानी दिखाई जानी थी. एक जूनियर और एक सीनियर. सीनियर वाले रोल में सलमान खान कास्ट किए गए थे. वहीं जूनियर वाले किरदार के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर विचार हो रहा था. मगर सलमान चाहते थे कि उस रोल में शेरा के बेटे अबीर सिंह को कास्ट किया जाए. करण और डायरेक्टर विष्णुवर्धन को लगा कि ये कास्टिंग फिल्म को प्रभावित कर सकती है, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को नहीं बनाने का फैसला किया.
# 'छावा' को देखने के लिए ऐप बनाया, पुलिस ने पकड़ लिया
मुंबई साइबर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो 'छावा' की पाइरेसी कर रहा था. इस व्यक्ति ने एक डोमेन खरीदा और उसकी मदद से एक ऐप बनाया. इस पर कुछ पैसे खर्च करके नई फिल्मों के पाइरेटेड वर्ज़न को स्ट्रीम किया जा सकता था. इन फिल्मों में विकी कौशल की हालिया रिलीज़ 'छावा' का नाम भी शामिल था. सागर मानिक नाम के ये व्यक्ति 13 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रहेगा.
वीडियो: दी सिनेमा शो: एटली की AA22 x A6 तगड़ी साय-फाय फिल्म होगी, सुपरहीरो या क्रीचर बनेंगे अल्लू अर्जुन