The Lallantop

ओडिशा के जंगलों में राजामौली-महेश बाबू ने चुपके से SSMB 29 की शूटिंग शुरू कर दी?

Mahesh Babu और Prithviraj Sukumaran ओडिशा पहुंचे हैं. कहा जा रहा है जल्द SS Rajamouli भी जल्द यहां पहुंचेंगे और SSMB 29 की शूटिंग शुरू होगी.

post-main-image
राजामौली और महेश बाबू की ये फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपये होने वाला है. (फोटो क्रेडिट - pakkafilmy)

Mahesh Babu और SS Rajamouli की SSMB 29 को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. फिल्म में Prithviraj Sukumaran और Priyanka Chopra के होने की भी खबरें हैं. अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन को ओडिशा के एयरपोर्ट पर देखा गया. कहा जा रहा है कि दोनों स्टार्स SSMB 29 की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. जिन्हें राजामौली जल्द ही जॉइन करेंगे.

राजामौली अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत ज़्यादा सीरियस हैं. इसलिए इसको शुरू करने से पहले उन्होंने इस फिल्म को लेकर बहुत लंबा प्रिपरेशन किया है. वो इस फिल्म में किसी भी चीज़ की कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहते हैं. खबर थी कि उन्होंने हैदराबाद में वो लोकेशन फाइनल की है जहां RRR शूट की थी. यहां पिक्चर का कुछ मॉक शूट करेंगे. कुछ वर्कशॉप्स करेंगे. जिसके बाद असली शूटिंग ओडिशा में शुरू होगी. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इस पिक्चर की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

पिछले कुछ समय से राजामौली अपने पिता विजयेंद्र प्रसाद के साथ मिलकर इस फिल्म के लिए कई आइडियाज़ डिस्कस कर रहे थे. राइटिंग चल रही थी. फिर इस जंगल एडवेंचर फिल्म को फाइनल किया गया. अब इसी फिल्म की शूटिंग ओडिशा के जंगलों से शुरू हो सकती है. खबर है कि मूवी में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन विलन के रोल में होंगे.

रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में राजामौली हीरो और विलन के कॉन्फ्लिक्ट या फेस-ऑफ को अलग तरीके से दिखाना चाहते हैं. वो अभी तक के टिपिकल हीरो-विलन वाले फॉर्मूले को बदलकर दोनों किरदारों पर पूरी तरह फोकस करना चाहते हैं. उनकी यही प्लानिंग महेश और पृथ्वीराज को भी बहुत पसंद आई. दोनों के ही किरदार की अपनी अलग कहानी होगी. यानी प्रॉपर बैकस्टोरी. जो दोनों किरदारों के हर मूव को जस्टिफाई करेगा.

प्रियंका चोपड़ा का रोल क्या होगा इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है. मगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा ज़रूर किया गया कि वो भी नेगेटिव रोल में दिखाई देंगी. मेकर्स इस फिल्म से कोई समझौता नहीं करना चाहते. इसलिए देश के टॉप एक्टर्स को कास्ट किया गया है. RRR के बाद राजामौली का नाम ग्लोबली फेमस हो गया है. इसलिए वो कई इंटरनेशनल स्टूडियोज़ के साथ कोलैबरेट करके इस फिल्म को बना रहे हैं.

ये इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. इसे दुनियाभर की अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया जाएगा.  इसे 'इंडियान जोन्स' जैसी तर्ज़ पर बनाया जाएगा. मगर इसका एक सिरा भारतीय माइथोलॉजी से भी जुड़ा हुआ होगा. इस फिल्म में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित बताया जा रहा है. 

वीडियो: राजामौली पर उनके दोस्त ने लगाया आरोप, कहा - 'मुझे टॉर्चर किया, अब मैं मर रहा हूं'