BR Chopra की 'महाभारत' में श्रीकृष्ण का रोल निभाने वाले एक्टर Nitish Bharadwaj इन दिनों खबरों में हैं. उन्होंने अपनी पत्नी स्मिता के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में उन्होंने भोपाल पुलिस के पास मामला दर्ज करवा दिया है. अब पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी. क्या है पूरा माजरा आइए बताते हैं.
'महाभारत' के 'श्रीकृष्ण' नीतीश भारद्वाज ने पत्नी पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
Nitish Bharadwaj ने 14 फरवरी को भोपाल के कमिश्नर से लिखित शिकायत की. उन्होंने पुलिस से अपनी बेटियों को सिक्योरिटी देने की भी रिक्वेस्ट की है.

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश भारद्वाज ने 14 फरवरी को भोपाल के कमिश्नर से लिखित शिकायत की. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी स्मिता उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करनी हैं. साथ ही वो उन्हें उनकी दोनों जुड़वा बेटियों से भी नहीं मिलने देतीं. नीतिश का कहना है कि स्मिता बच्चियों को उनसे दूर रखने के लिए लगातार उनके स्कूल बदलती रहती हैं. जिसकी वजह से उनके दिमाग पर बुरा असर पड़ रहा है. नीतीश ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उन्हें उनकी बेटी से मिलने की परमिशन दी जाए. पुलिस ने नीतीश की शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
नीतीश भारद्वाज की पत्नी स्मिता एक IAS ऑफिसर हैं. नीतिश की स्मिता से ये दूसरी शादी है. उन्होंने 27 दिसंबर, 1991 को मोनिषा पाटिल से शादी की थी. 2005 में नीतीश और मोनिषा का तलाक हो गया. इसके बाद साल 2009 में नीतीश ने स्मिता से शादी की. दोनों को जुड़वा बेटियां देव्यानी और शिवरंजनी पैदा हुईं. मगर शादी के 10 साल बाद उनके रिश्ते खटास आ गई. 2018 में स्मिता और नीतीश ने आपसी सहमति से फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्ज़ी डाली थी. फिलहाल मामला पेंडिंग है.
नीतीश ने अपनी शिकायत में भोपाल पुलिस कमिश्नर से बेटियों की सिक्योरिटी का इंतज़ाम करवाने को लेकर कानूनी सहायता मांगी है. नीतीश भारद्वाज इन दिनों थिएटर में एक्टिव हैं. वो 'चक्रव्यूह' नाम के नाटक में भगवान कृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले दिनों नीतीश लल्लनटॉप के शो 'बैठकी' में आए थे. जहां उन्होंने बीआर चोपड़ा और 'महाभारत' को लेकर ढेर सारी बातें की. नीतिश पिछली बार सुशांत राजपूत स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ में नज़र आए थे. उनकी पिछली वेब सीरीज़ थी ‘समांतर’, जो MX प्लेयर पर रिलीज़ हुई थी.