आजकल देखने वालों के बीच नई बहस छिड़ी है वेब सीरीज़ एर्तुग्रुल पर. हालांकि सीरीज़ नई नहीं है लेकिन चर्चा में इस समय ख़ूब है. 2014 में आई इस सीरीज़ की कई लोग गेम ऑफ़ थ्रोंस से भी टक्कर करवाए दे रहे हैं. सीरीज़ अब netflix पर भी देखने के लिए मौजूद है. और इसी सीरीज़ में एक कैरेक्टर है इब्ने अरबी. इसके फकीरी अंदाज़ और डायलॉग ख़ूब चर्चित हुए हैं. तो ये रहे इब्ने अरबी के 10 सबसे ख़ास डायलॉग -
इबारत : Ertugrul में इब्ने अरबी के 10 डायलॉग अंधेरे में मशाल जैसे लगते हैं
आजकल ख़ूब चर्चा हो रही है इस सीरीज़ की

एर्तुग्रुल पर इस वक़्त ख़ूब चर्चा हो रही है
मैं ख़ुद का आशिक़ और ख़ुद ही महबूबा हूं. ख़ुद ही राजा और ख़ुद ही प्रजा हूं. - इब्ने अरबी
इश्क़ का रास्ता सच्चा है. वो जहां ले जाए, यक़ीन को उसके पीछे चलना चाहिए. - इब्ने अरबी
अगर सवाल मुश्किल है तो जवाब मत दो, सवाल करने वाला पहले से भरा हुआ है, उसके पास जवाब की जगह नहीं है. - इब्ने अरबी
ईश्वर बहुत विशाल है, उसे किसी एक यक़ीन में नहीं बांधा जा सकता. - इब्ने अरबी
जो लोग गुज़रे हुए कल में रहते हैं, वो अपनी जिम्मेदारियों से भागना चाहते हैं. - इब्ने अरबी
अगर बीज मिट्टी में नहीं मिलेगा तो फल कैसे पैदा होंगे? - इब्ने अरबी
उम्मीद के लिए, यक़ीन चाहिए होता है. - इब्ने अरबी
अपने वतन से प्यार करना असल में यक़ीन का ही एक हिस्सा होता है. - इब्ने अरबी
जिस रास्ते पर चलने में मुश्किल हो, वो सच का रास्ता नहीं हो सकता. - इब्ने अरबी
अगर नसीब लिखा होता है, तो हम सब अपना नसीब ख़ुद लिखते हैं. - इब्ने अरबी
ये वीडियो भी देखें:










ये वीडियो भी देखें: