The Lallantop

इबारत : Ertugrul में इब्ने अरबी के 10 डायलॉग अंधेरे में मशाल जैसे लगते हैं

आजकल ख़ूब चर्चा हो रही है इस सीरीज़ की

post-main-image
एर्तुग्रुल पर इस वक़्त ख़ूब चर्चा हो रही है

आजकल देखने वालों के बीच नई बहस छिड़ी है वेब सीरीज़ एर्तुग्रुल पर. हालांकि सीरीज़ नई नहीं है लेकिन चर्चा में इस समय ख़ूब है. 2014 में आई इस सीरीज़ की कई लोग गेम ऑफ़ थ्रोंस से भी टक्कर करवाए दे रहे हैं. सीरीज़ अब netflix पर भी देखने के लिए मौजूद है. और इसी सीरीज़ में एक कैरेक्टर है इब्ने अरबी. इसके फकीरी अंदाज़ और डायलॉग ख़ूब चर्चित हुए हैं. तो ये रहे इब्ने अरबी के 10 सबसे ख़ास डायलॉग -

मैं ख़ुद का आशिक़ और ख़ुद ही महबूबा हूं. ख़ुद ही राजा और ख़ुद ही प्रजा हूं. - इब्ने अरबी Ertugul 01 Copy इश्क़ का रास्ता सच्चा है. वो जहां ले जाए, यक़ीन को उसके पीछे चलना चाहिए. - इब्ने अरबी Ertugul 02 अगर सवाल मुश्किल है तो जवाब मत दो, सवाल करने वाला पहले से भरा हुआ है, उसके पास जवाब की जगह नहीं है. - इब्ने अरबी Ertugul 03 Copy ईश्वर बहुत विशाल है, उसे किसी एक यक़ीन में नहीं बांधा जा सकता. - इब्ने अरबी Ertugul 04 जो लोग गुज़रे हुए कल में रहते हैं, वो अपनी जिम्मेदारियों से भागना चाहते हैं. - इब्ने अरबी Ertugul 05 अगर बीज मिट्टी में नहीं मिलेगा तो फल कैसे पैदा होंगे? - इब्ने अरबी Ertugul 06 उम्मीद के लिए, यक़ीन चाहिए होता है. - इब्ने अरबी Ertugul 07 अपने वतन से प्यार करना असल में यक़ीन का ही एक हिस्सा होता है. - इब्ने अरबी Ertugul 08 जिस रास्ते पर चलने में मुश्किल हो, वो सच का रास्ता नहीं हो सकता. - इब्ने अरबी Ertugul 09 अगर नसीब लिखा होता है, तो हम सब अपना नसीब ख़ुद लिखते हैं. - इब्ने अरबी Screenshot 2020 05 26 At 3.08.38 Pm
ये वीडियो भी देखें:

केरल: चर्च का सेट शिव मंदिर के क़रीब बर्दाश्त नहीं था, इसलिए लोगों ने तोड़ दिया!