X पर Rohini Theatre नाम का हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहा है. ये चेन्नई में स्थित एक सिनेमाघर है. वजह है कि रोहिणी सिल्वर स्क्रीन वालों ने अपने हॉल के बाहर एक नोटिस लिखकर डाल दिया है. वहां लिखा कि हम ‘लियो’ नहीं दिखाने वाले. ये थलपति विजय की आने वाली फिल्म है. 19 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है. ट्रेड ऐनलिस्ट मनोबाला विजयबालन ने इस बारे में ट्वीट किया,
थलपति विजय के फैन्स ने जिस हॉल में तोड़फोड़ मचाई, उसने 'लियो' दिखाने से मना कर दिया
रोहिणी सिल्वर स्क्रीन नाम के सिनेमाघर ने 'लियो' के ट्रेलर की स्क्रीनिंग रखी थी. उस दौरान विजय के फैन्स ने जोश में आकर थिएटर की कुर्सियां तोड़ डाली.

कई बड़े थिएटर्स ने विजय जोसेफ की ‘लियो’ दिखाने से मना कर दिया है. वजह ये है कि फिल्म के प्रोड्यूसर टिकट की कमाई पर 80% की हिस्सेदारी मांग रहे हैं. रोहिणी थिएटर भी उस लिस्ट में शामिल हो गया है. उन्होंने बाहर बोर्ड लगा दिया है, “लियो फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही”.
इस बात को कंफर्म नहीं किया जा सकता कि टिकट पर होने वाले मुनाफे के चक्कर में सिनेमाघर ‘लियो’ नहीं दिखाना चाहते. हालांकि रोहिणी थिएटर का अपना अलग दुख है. बीती 05 अक्टूबर को ‘लियो’ का ट्रेलर आया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रोहिणी सिल्वरस्क्रीन में ‘लियो’ के ट्रेलर स्क्रीनिंग के लिए स्पेशल इवेंट रखा गया था. बताया जा रहा है कि जैसे ही सिनेमाहॉल के दरवाज़े खुले, तभी भीड़ अंदर टूट पड़ी. रोहिणी थिएटर को भारी नुकसान झेलना पड़ा. कुछ कुर्सियों की ऐसी हालत हो गई है कि उन्हें ठीक भी नहीं किया जा सकता. ऐसा करने वाले सिर्फ फैन्स नहीं थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक हुड़दंग मचाने वालों में विजय की संस्था विजय मक्कल इयक्कम (VMI) के लोग भी शामिल थे. सिनेमाहॉल के मैनेजमेंट ने पहले इस इवेंट के लिए बाहर की परमिशन मांगी थी. वो चाहते थे कि गाड़ी पार्किंग वाली जगह में ट्रेलर प्रदर्शित किया जाए. इसी के वास्ते पुलिस से परमिशन मांगी लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया. हालांकि पुलिस ने कहा कि आप अंदर ट्रेलर दिखाइए, हम आपको सुरक्षा मुहैया करवाएंगे.
यह भी पढिए - 'लियो' का ट्रेलर देखने पहुंचे थलपति विजय फैन्स ने सिनेमाहॉल की दुर्गति कर डाली
उसी घटना को ध्यान में रखते हुए थिएटर के मैनेजमेंट ने फैसला लिया कि वो ‘लियो’ के शोज़ रखने ही नहीं वाले. बता दें कि ‘लियो’ इससे पहले भी गलत वजहों से चर्चा में पड़ चुकी है. फिल्म के ट्रेलर में विजय का कैरेक्टर एक अपशब्द कहता है. उस पर खूब हंगामा हुआ. विजय के फैन्स भी भड़के. बाद में उस हिस्से को ट्रेलर में म्यूट किया गया. मेकर्स ने बीती 15 अक्टूबर को इंडिया में ‘लियो’ की एडवांस बुकिंग खोली है. उससे पहले सोशल मीडिया पर फिल्म की फर्ज़ी टिकट की फोटो घूमने लगी. जिस हॉल के नाम पर वो टिकट छपी थी, बाद में उन्हें स्टेटमेंट रिलीज़ कर के लिखना पड़ा कि वो नकली टिकट हैं. लोकेश कनगराज की फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतर रही है. फिल्म में विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त और अर्जुन सारजा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.
वीडियो: लियो के ट्रेलर में थलपति विजय एक अपशब्द वाला डायलॉग बोलते हैं, जिस पर विवाद हो गया है