The Lallantop

'लापता लेडीज़' ऑस्कर्स की रेस से बाहर मगर अभी भी एक उम्मीद बची हुई है

Kiran Rao की Laapataa Ladies Oscar से बाहर भले ही हो गई हो मगर Aamir Khan Production ने इसलिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया है.

post-main-image
'लापता लेडीज़' को 29 फिल्मों के बीच से इंडिया की तरफ से ऑस्कर्स के लिए भेजा गया था.

Academy of Motion Picture Arts and Sciences ने 18 दिसंबर को Oscar में भेजी गई फिल्मों की लिस्ट जारी की. जिसमें Kiran Rao की बहुचर्चित फिल्म Laapataa Ladies का कहीं नाम नहीं था. ये फिल्म ऑस्कर्स की रेस से अब बाहर हो गई है. मगर अभी भी एक छोटी सी उम्मीद बाकी है. इंडिया की तरह से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में ब्रिटिश-इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी की फिल्म Santosh का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है.

97th Academy Awards में इंडिया की तरफ से 'लापता लेडीज़' को भेजा गया था. तमाम हिट और क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों को पछाड़ते हुए इस फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भेजा गया था. मगर अब एकेडमी की तरफ से छांटी गईं कुल 15 फिल्मों की लिस्ट से 'लापता लेडीज़' बाहर हो गई है. इसी 15 फिल्मों की लिस्ट में Shahana Goswami और Sunita Rajwar की फिल्म 'संतोष' का नाम शामिल है. हालांकि ये यूके से भेजी गई फिल्म है. जो इंडिया के बैकड्रॉप पर बनी है. इसलिए भारतीय इस फिल्म को अपना मान रहे हैं. अब इन 15 फिल्मों में से फाइनल 5 फिल्मों का अनाउंसमेंट किया जाएगा. 

एकेडमी के मुताबिक 85 देशों और क्षेत्रों से ये सारी फिल्में भेजी गई थीं. जिनमें से इन 15 फिल्मों का सेलेक्शन किया गया है. अब ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन 17 जनवरी को होंगे. देखना होगा उस लिस्ट में 'संतोष' का नाम होता है या नहीं. ये एक नई शादी-शुदा औरत की कहनी है. जिसकी पति की मौत के बाद पति की कॉन्सेटबल वाली नौकरी उसे मिल जाती है और वो एक लड़की के मर्डर की छानबीन करती है.

'लापता लेडीज़' की बात करें तो इस फिल्म को सितंबर में Film Federation of India ने इंडिया की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया था. इसका सेलेक्शन 29 फिल्मों में से किया गया था. इसमें रणबीर की 'एनिमल', मलयालम-हिंदी फिल्म  All We Imagine As Light का नाम भी था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने 'लापता लेडीज़' के ऑस्कर्स रेस से बाहर होने पर रिएक्शन दिया. उनका कहना है,

''ज़ाहिर तौर पर हमारी पूरी टीम निराश है, मगर साथ ही साथ हम इस बात के लिए शुक्रगुज़ार हैं कि सभी ने हमारा इतना सपोर्ट किया.''

'लापता लेडीज़' के ऑस्कर्स से बाहर होने के बाद फिल्म की टीम के साथ-साथ फैन्स और कई बडे़ फिल्म मेकर्स (हंसल मेहता) FFI से नाराज़ है. हालांकि संतोष फिल्म को लेकर फैन्स की उम्मीद बनी हुई है. देखना होगा की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड किसे मिलता है. 

वीडियो: लापता लेडीज़ के बाद आमिर खान की बनाई ये 3 फिल्में पर्दे पर बवंडर ला देंगी!