Nitesh Tiwari की Ramayana में Kunal Kapoor, Prashnt Neelकी फिल्म का शूट शुरू करेंगे Jr NTR, Salman Khan की Sikandar का deleted scene लीक हुआ. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
नितेश तिवारी की 'रामायण' में इंद्र बनेंगे कुणाल कपूर!
फिल्म में यश और कुणाल के बीच एक फाइट सीक्वेंस भी फिल्माया जाना है.
.webp?width=360)
नितेश तिवारी की 'रामायण' में कुणाल कपूर का नाम भी जुड़ गया है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वो फिल्म में भगवान इंद्र के रोल में नज़र आएंगे. फिल्म में यश और कुणाल के बीच एक फाइट सीक्वेंस भी फिल्माया जाना है. इसे बड़े स्केल पर शूट करने का प्लान है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में हैं.
# प्रशांत नील की फिल्म का शूट शुरू करेंगे Jr NTRप्रशांत नील और Jr NTR साथ में फिल्म कर रहे हैं. इसे टेंटेटिवली NTRNeel बुलाया जा रहा है. Jr NTR 22 अप्रैल से फिल्म का शूट दोबारा शुरू करेंगे. फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जल्द ही फिल्म की कास्ट और टाइटल अनाउंस किया जा सकता है. टेंटिवली इसे 'ड्रैगन' कहा जा रहा है.
मकाऊ कॉमेडी फेस्टिवल में आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के बारे में बात की. उन्होंने बताया, "इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है और ये निकुम्भ से बिल्कुल विपरीत है. ये बदतमीज़ है, पॉलिटिकली इनकरेक्ट है और सभी की बेइज़्ज़ती करता है. वो अपनी पत्नी से, अपनी मां से झगड़ता है. वो एक बास्केटबॉल कोच है, जो अपने सीनियर कोच को पीट देता है. वो एक ऐसा इंसान है, जो अंदरूनी तौर पर बहुत सारी चीज़ों से जूझ रहा है."
# सलमान की 'सिकंदर' का डिलीटेड सीन लीक हुआसलमान खान की 'सिकंदर' का एक डिलीटेड सीन लीक हो गया है. सलमान के फैन्स इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और फिल्म की एडिटिंग में कमी निकाल रहे हैं. एक यूज़र ने ये सीन शेयर कर लिखा, "इस सीन को एडिटिंग के ज़रिए फिल्म से हटा क्यों दिया गया? ये सीन कितना अच्छा और अहम था. इतनी बुरी एडिटिंग क्यों की?". हालांकि मेकर्स ने इस डिलीटेड सीन पर अभी तक कोई कॉमेंट नहीं किया है.
# विकी कौशल की 'छावा' 600 करोड़ के पारविकी कौशल की 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से अब तक 600.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 'पुष्पा 2' और 'स्त्री 2' के बाद 'छावा' 600 करोड़ रुपए कमाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. ये आंकड़े सिर्फ हिंदी भाषा के हैं.
अक्षय कुमार की 'केसरी 2' का प्रदर्शन पहले और दूसरे दिन तो कमज़ोर रहा. मगर तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. पहले दिन फिल्म ने 7.84 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई 10.08 करोड़ रुपये रही. फिल्म ने तीसरे दिन यानी अपने पहले रविवार को 12.25 करोड़ रुपये कमाई. फिल्म ने अब तक देशभर से 29.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
वीडियो: यश ये जरूरी काम निपटाकर शूरू करेंगे रणबीर कपूर वाली रामायण की शूटिंग