The Lallantop

"सैफ़ हमेशा लेट आते, उन्हें डायलॉग भी याद नहीं होते थे, मुश्किल है उनके साथ काम करना"

Jewel Thief में Saif Ali Khan के को-एक्टर Kunal Kapoor ने कहा सब शूट करके निकल जाते, और वो चाय के कप उठाते थे, सेट की सफ़ाई करते थे.

post-main-image
हमले के बाद 'ज्वेल थीफ़' सैफ़ अली खान का पहला प्रोजेक्ट है.

Netflix की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर Jewel Thief का प्रमोशन ज़ोरों पर है. Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat के साथ Kunal Kapoor और Nikita Dutta भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. हाल ही में कुणाल ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने सैफ अली खान के साथ काम करने के अनुभवों पर बात की. बकौल कुणाल, सैफ सेट पर हमेशा देरी से आते थे. उन्हें उनके डायलॉग याद नहीं होते थे. इसलिए उनके साथ काम करने में सभी को परेशानी आई. क्या है पूरा माजरा? आइए विस्तार से बताते हैं.

हुआ यूं कि ‘ज्वेल थीफ’ फिल्म की पूरी कास्ट फिल्मीज्ञान को इंटरव्यू दे रही थी. बातचीत में जयदीप और निकिता ने बताया कि फिल्म में काम करने का उनका अनुभव मज़ेदार रहा. मगर कुणाल ने कहा कि उन्हें सेट पर बहुत अकेला महसूस हुआ. वो बाकी एक्टर्स के पीछे-पीछे ही भागते रहे. कुणाल ने कहा-

“अकेलापन इसलिए महसूस हुआ क्योंकि मैं फिल्म में इनके साथ हूं नहीं. मैं इनके पीछे ही भाग रहा हूं. इसलिए ये सब साथ में मज़े करते रहे और मैं अकेला रहा. पूरी कास्ट अपना शूट करके रवाना हो जाती, और फिर मैं सेट की साफ़-सफ़ाई करता था. कप उठाता था.”

कुणाल ने बताया कि सैफ़, जयदीप और निकिता ने शूटिंग साथ में की. मगर कुणाल के शॉट अकेले शूट हुए. सैफ़ अली खान के साथ काम करने का उनका अनुभव बताते हुए कुणाल ने मज़ाक करते हुए कहा,

"उनके साथ काम करना बहुत दर्द भरा रहा. बहुत मुश्किलें आईं. अव्वल तो वक्त पर नहीं आते थे. अगर किसी दिन समय पर आ भी गए, तो उन्हें उनके डायलॉग याद नहीं होते थे. जब तक वो अपनी लाइंस याद न कर लें, हम सब इंतज़ार करते थे. फिर रीटेक पर रीटेक लेते थे."

फिल्म की कास्ट ने चुटकी लेते हुए ये भी कहा कि चूंकि सैफ़ तो सोशल मीडिया पर हैं नहीं. इसलिए उन्हें पता ही नहीं लगेगा कि कुणाल ने उनके बारे में ये सब कहा है. हां, अख़बारों में छपा, तो उन्हें ज़रूर पता लग जाएगा. हालांकि ये बात हम फिर से साफ कर दें कि ये सब कुछ कुणाल ने हंसी-मज़ाक में कहा. 

‘ज्वेल थीफ़: द हाइस्ट बिगिन्स’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. ‘पठान’ वाले सिद्धार्थ आनंद इसके प्रोड्यूसर हैं. डायरेक्ट किया है कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने. ये फिल्म 500 करोड़ के हीरे की चोरी की कहानी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ज्वेल थीफ' को नेटफ्लिक्स ने 60 करोड़ रुपये में खरीदा है. मेकर्स इसे एक फ्रैंचाइज़ के तौर पर डेवलप करने की तैयारी में हैं. मगर ऐसा होता है या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि ‘ज्वेल थीफ’ को दर्शकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है.

वीडियो: जयदीप अहलावत की आने वाली फिल्म के गाने Jaadu ने कमाल कर दिया