The Lallantop

कपिल शर्मा सब का मज़ाक उड़ाते हैं मगर कोई बुरा नहीं मानता, कृष्णा ने वजह बताई

Krushna Abhishek ने ऑडियंस की क्लास लगाते हुए कहा, ''लोगों को समझना चाहिए कि हम उन्हें हंसाने की कोशिश कर रहे हैं.''

post-main-image
कृष्णा अभिषेक ने कपिल के शो से पहले 'कॉमेडी नाइट्स' में साथा काम किया था.

कॉमेडियन Krushna Abhishek. इन दिनों Kapil Sharma के The Great Indian Kapil Show शो में नज़र आ रहे हैं. इस शो पर वो तरह-तरह के कैरेक्टर्स प्ले करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा ने बताया कि समय के साथ कॉमेडी कैसे चेंज हुई.

कपिल के शो पर हमेशा ये आरोप लगाता आया है कि शो पर लोगों का मज़ाक उड़ाया जाता है. टीम में एक-दूसरे का मज़ाक उड़ाकर कॉमेडी को जनरेट किया जाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कृष्णा ने कहा,

''लोग ये नहीं देखते कि हम अपने आप का भी मज़ाक उड़ाते हैं. कपिल मेरा भी बहुत मज़ाक उड़ाता है. वो कहता है कि मामा मुझसे बात नहीं करते, और भी बहुत सारे पर्सनल जोक्स. मगर मुझे उसका बुरा नहीं लगता. मैं जानता हूं ये सब सिर्फ फन के लिए है.''

कृष्णा ने कहा,

''अब इस तरह के मज़ाक पर बहुत सारे लगाम लगा दिए गए हैं. ये कॉमेडी को इफेक्ट करता है. लोगों को समझना होगा कि हम उन्हें हंसाने की कोशिश कर रहे हैं.''

कृष्णा ने ये भी बताया कि वो भी कपिल का मज़ाक बनाते हैं. मगर कपिल भी उनके मज़ाक को पर्सनली नहीं लेते. उन्होंने कहा,

''मैं भी कपिल का मज़ाक बनाता हूं. जैसे मैं उनसे पूछता हूं कि क्या किसी ने उनकी 'फिरंगी' देखी? मगर क्या कपिल को उसका बुरा लगता है? नहीं. अगर किसी एक्टर की फिल्म नहीं चलती तो हम उसका मज़ाक भी उड़ाते हैं. वो लोग उसे बहुत लाइटली लेते हैं.''

हालांकि कृष्णा ने कहा कि किसी का मज़ाक उड़ाना और किसी के साथ मज़ाक करना दो अलग-अलग चीज़ें हैं. कृष्णा ने बताया कि कपिल और उनकी पूरी टीम जब स्क्रिप्ट्स के साथ बठती है तो जोक्स के हर लेयर को एक्सप्लोर किया जाता है. फिर फाइनल स्टेज पर अगर कोई चीज़ आपत्तिजनक लगती है, या ऐसा फील होता है कि उससे लोगों की भावनाएं आहत होंगी तो उसे हटा दिया जाता है. 

वीडियो: Bahubali के तीसरे पार्ट पर प्रोड्यूसर ने क्या बताया?