The Lallantop

'कृष 4' पर जाबड़ अपडेट: ऋतिक रोशन होंगे डायरेक्टर, आदित्य चोपड़ा करेंगे प्रोड्यूस

Hrithik Roshan की Krrish 4 में Koi Mil Gaya वाला जादू लौटेगा.

post-main-image
राकेश रोशन ने कहा कि ऋतिक रोशन का विजन इस फिल्म को लेकर बिल्कुल क्लीयर है.

Hrithik Roshan की Krrish 4 को लेकर लंबे समय से बातें चल रही हैं. ये एक बिग बजट और मैसिव स्केल की फिल्म होने वाली है. अब इस प्रोजेक्ट पर एक बहुत बड़ा अपडेट आया है. कृष 4 को ऋतिक रोशन डायरेक्ट करने वाले हैं. साथ ही इसे राकेश रोशन नहीं बल्कि Aditya Chopra प्रोड्यूस करेंगे. यानी कृष 4, YRF के बैनर तले बनाई जाएगी. कब से शुरू होगी इसकी शूटिंग, बाकी डीटेल्स बताते हैं.

पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया कि 'कृष 4' में ऋतिक रोशन एक्ट तो करेंगे ही साथ ही फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे. सोर्स ने कहा,

'' 'कृष 4' ऋतिक रोशन की पहली डायेक्टोरियल फिल्म होगी. इसकी स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया गया है. इसके प्री-प्रोडक्शन पर काम चालू हो चुका है जो इस पूरे साल चलेगा.  फिर 2026 तक ये पिक्चर फ्लोर पर जाएगी.''

'कृष 4' को इंडियन सिनेमा की पहली सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइज़ माना जाता है. जिसकी शुरुआत साल 2003 में आई 'कोई मिल गया' से हुई थी. फिर 'कृष' और 'कृष 3' आई. अब ऑडियंस को 'कृष 4' का इंतज़ार है. 'कृष 4' पर राकेश रोशन ने भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि वो इस बार 'कृष 4' को क्यों डायरेक्ट नहीं कर रहे, तो बोले,

''मैं 'कृष 4' के डायरेक्शन की बागडोर अब अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं. जिन्होंने ना सिर्फ इस किरदार को जिया है बल्कि उन्होंने इसके बारे में कई सपने भी देखे हैं. 'कृष 4' को लेकर ऋतिक का विज़न बिल्कुल क्लियर है. वो इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत महत्वकांक्षी हैं. वो अब इस 'कृष' की जर्नी को दर्शकों के साथ आगे लेकर जाएंगे. मैं ऋतिक को डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे देखकर बहुत गर्व महसूस करूंगा.''

राकेश रोशन ने आदित्य चोपड़ा के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने पर भी बात की. बोले,

''मुझे ये सोचकर ही बहुत अच्छा लगा रहा है कि 'कृष 4' को आदित्य चोपड़ा जैसा प्रोड्यूसर मिला है. वो आदित्य ही थे जिन्होंने ऋतिक रोशन को मनाया कि वो डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठें. आदित्य और यशराज फिल्म्स को टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ है. जो इस प्रोजेक्ट में और वैल्यूज़ जोड़ेंगे.''

राकेश रोशन ने आगे कहा,

''ऋतिक रोशन और आदित्य चोपड़ा, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की तरह कोलैबरेट करने जा रहे हैं. ये एक क्रिएटिव कॉम्बिनेशन है. मैं इस बात को लेकर श्योर हूं कि ये दोनों मिलकर 'कृष 4' को जनता के लिए एक बढ़िया थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस बनाएंगे. कुछ ऐसा जो पहले ना देखा गया हो. कुछ ऐसा जो इंडिया में पहले बना ही ना हो. हम चाहते हैं कि 'कृष 4' को ग्लोबली सफलता मिले.''

'कृष 4' साल 2026 में फ्लोर पर आएगी. इसके पहले करीब एक साल तक इसके प्री-प्रोडक्शन पर काम चलेगा. जिसकी शुरुआत हो चुकी है. इसका प्री-विजुअलाइज़ेशन शुरू हो चुका है. इसे इंडियन सिनेमा का सबसे एम्बीशियस प्रोजेक्ट कहा जा रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि इस बार 'कृष 4' में जादू की वापसी होगी. जिसे 'कोई मिल गया' में दिखाया गया था. अब मेकर्स इसे स्टोरी में किस तरह फिट करेंगे ये तो समय बताएगा.

बाकी आदित्य चोपड़ा के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद फिल्म की तासीर कुछ बदल सकती है. इसकी ट्रीटमेंट में थोड़ा सा बदलाव होगा. क्योंकि आदित्य फिल्मों पर पैसा तो लगाते ही हैं साथ ही फिल्म को लेकर सजेशन्स भी देते हैं. इसलिए अब देखना होगा 'कृष 4' बनकर कब तैयार होती है और इसमें क्या कुछ नया देखने को मिलता है. बाकी कुछ दिनों पहले ‘कृष 4’ के बजट पर भी खबरें आई थीं. बताया गया था कि इस फिल्म का बजट बहुत ज़्यादा है. इसलिए इसे राकेश रोशन नहीं बना रहे थे. यही वजह रही होगी कि आदित्य चोपड़ा इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाने जा रहे हैं.

वैसे आदित्य चोपड़ा, ऋतिक रोशन के साथ काम कर चुके हैं. स्पाय यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन थे. अब ‘वॉर 2’ भी आ रही है. जिसकी शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है. ये फिल्म अगस्त 2025 में रिलीज़ होगी.

वीडियो: ऋतिक रौशन की 'कृष 4' पर बड़ा अपडेट, भारी-भरकम बजट के कारण फंस रही है फिल्म