The Lallantop

इरफान और ऋषि कपूर पर भद्दी टिप्पणी करने के आरोप में KRK गिरफ्तार हो गए

KRK को 2020 के उनके एक विवादित ट्वीट के चलते हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में युवा सेना सदस्य राहुल कनाल ने शिकायत दर्ज की गई थी.

post-main-image
केआरके गिरफ्तार

कमाल आर. खान ट्विटर पर खूब सक्रिय रहते हैं. अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स पर ट्रोल किए जाते रहे हैं. वो खुद अपने ट्वीट्स के ज़रिए बॉलीवुड को ट्रोल करते रहते हैं. बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फिल्मों पर आए दिन विवादित ट्वीट करते हैं. अब ऐसे ही एक ट्वीट के चलते वो मुसीबत में पड़ गए हैं. मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.

क्या है मामला?

केआरके को 2020 के उनके एक विवादित ट्वीट के चलते हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में युवा सेना सदस्य राहुल कनाल ने शिकायत दर्ज की गई थी. 

इसी ट्वीट पर केआरके की गिरफ़्तारी हुई है

युवा सेना शिव सेना की एक विंग है. केआरके को मलाड पुलिस ने पहले एयरपोर्ट से डिटेन किया, फिर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. उन्हें आईपीसी 153A, 294,500,501,505, 67/98 एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. राहुल कनाल ने कंप्लेन में लिखा था:

"ये नागरिकों के बीच उस अभिनेता के बारे में नफ़रत फैलाने का काम कर रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. इरफ़ान खान हमेशा से हमें प्राउड फ़ील कराते रहे हैं. केआरके ने ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने के समय भी भद्दी टिप्पणी की थी."

"इससे पहले भी उनका ट्विटर अकाउंट दो बार सस्पेंड हो चुका है. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि सबसे पहले ट्विटर इंडिया से कहकर उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कराया जाए."

उनकी हिरासत के बाद राहुल ने कहा:

“कमाल आर खान को मेरी शिकायत पर आज हिरासत में लिया गया है. हम मुंबई पुलिस के इस क़दम का स्वागत करते हैं. वो सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करते रहते हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह का व्यवहार समाज में अस्वीकार्य है. केआरके को गिरफ्तार करके मुंबई पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है.”

इंडिया टुडे के मुताबिक केआरके का ये ट्वीट, जिस पर उनकी गिरफ़्तारी हुई है, दो साल पुराना है. साल 2020 में उन्होंने ये विवादित ट्वीट किया था. ये ट्वीट उन्होंने इरफ़ान खान और ऋषि कपूर के बारे में था. जिसकी वजह से वो अब कानूनी पचड़े में पड़ते नजर आ रहे हैं. उनपर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को ठेस पहुंचाने वाले विवादित ट्वीट किए हैं. मलाड पुलिस ने कमाल राशिद खान को एयरपोर्ट से ही पूछताछ करके गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद अब उन्हें आज मंगलवार 30 अगस्त को बोरीवली कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

केआरके अक्सर होते हैं ट्रोलिंग का शिकार

कमाल आर खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने भड़काऊ और विवादित बयानों की वजह से ट्रोल होते रहते हैं. शाहरुख खान से लेकर ऋतिक रोशन तक वो हर किसी की फिल्मों की आलोचना करते हैं और उनके खिलाफ बयान देते हैं. फिल्म क्रिटिक केआरके ने कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार को उनकी फिल्मों 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' के लिए घेरा था. साथ ही 'लाल सिंह चड्ढा' पर आमिर खान को भी निशाने पर लिया था.  केआरके ने कई हिन्दी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. और फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं. वो बिगबॉस के तीसरे सीजन का हिस्सा भी रहे हैं.

वीडियो: शाहरूख, दीपिका की 'जवान' के लिए विजय सेतुपति ने अपनी फीस छह करोड़ बढ़ा दी