The Lallantop

'लापता लेडीज़' का जापान में डंका! 'सलार' और 'पठान' को पीछे छोड़ दिया

Laapataa Ladies जापान में सबसे सफल हिंदी फिल्मों में से एक बन चुकी है. पहले स्पॉट पर अभी भी SS Rajamouli की RRR ही है.

post-main-image
'लापता लेडीज़' इंडिया की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री भी है.

Kiran Rao के निर्देशन में बनी Laapataa Ladies साल 2025 में होने वाले Academy Awards के लिए इंडिया की ऑफिशियल एंट्री है. फिल्म की टीम ने ऑस्कर कैम्पेनिंग भी शुरू कर दी है. ‘लापता लेडीज़’ को विदेश में Lost Ladies के टाइटल से प्रमोट किया जा रहा है. हाल ही में लॉस एंजिल्स में भी फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. वहां फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अमेरिका से तो फिल्म के लिए गुड न्यूज़ आई ही है लेकिन ऐसी ही खबर जापान से भी आई है. ‘लापता लेडीज़’ ने जापान में साल 2023 की दो बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘लापता लेडीज़’ ने वहां 50 मिलियन येन से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. भारतीय रुपये में ये करीब 2.75 करोड़ होते हैं. 

दूसरी ओर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने वहां 50 मिलियन येन की कमाई की थी, और प्रभास की ‘सलार’ ने 46 मिलियन येन का कलेक्शन दर्ज किया. ‘सलार’ की कमाई को भरतोय करेंसी में कंवर्ट करें तो ये करीब 2.5 करोड़ रुपये होते हैं. बता दें कि ये जापान में ‘पठान’ और ‘सलार’ का लाइफटाइम कलेक्शन है. जबकि ‘लापता लेडीज़’ वहां 45 दिन पहले रिलीज़ हुई थी और अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. इन आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन काफी मज़बूत रहने वाला है. 

‘लापता लेडीज़’ के इंडिया कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने यहां ठीक-ठाक कमाई की थी. हालांकि ओटीटी रिलीज़ के बाद फिल्म की बहुत तारीफ हुई. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने इंडिया में 20.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दुनियाभर से फिल्म ने 25.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन रिकॉर्ड किया था. बाकी जापान की बात करें तो ये सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों में 14वें नंबर पर है. सबसे टॉप पर फिलहाल एसएस राजामौली की RRR है. राजामौली वाली फिल्म ने 2.40 बिलियन येन की कमाई की थी. भारतीय रुपये में तब्दील करने पर ये 130 करोड़ होते हैं.                      
 

वीडियो: आमिर खान और किरण राव ने लापता लेडीज को Oscars 2025 में भेजे जाने पर किनको कहा शुक्रिया?