The Lallantop

शाहरुख खान की 'किंग' में हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एक्टर की एंट्री

Shah Rukh Khan और उनकी बेटी Suhana Khan को लेकर King नाम की थ्रिलर फिल्म बनने जा रही है. इसे Pathaan वाले Siddharth Anand प्रोड्यूस करेंगे. नवंबर से शूट शुरू.

post-main-image
शाहरुख खान की 'किंग' की शूटिंग नवंबर 2024 से शुरू हो सकती है.

Shah Rukh Khan इन दिनों अपनी अगली फिल्म King के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनकी बिटिया Suhana Khan भी नजर आएंगी. ये सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली सुहाना की पहली फिल्म होगी. पिछले दिनों खबर आई कि ‘किंग’ में Abhishek Bachchan नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे. बताया गया कि अभिषेक फिल्म के इकलौते विलन नहीं होंगे. अब ‘किंग’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि फिल्म में Munjya फेम Abhay Verma को भी कास्ट कर लिया गया है. वो फिल्म में अहम रोल में नज़र आएंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है. शूटिंग डेट को लेकर भी नया अपडेट आया है.

पिंकविला में ‘किंग’ से जुड़े सोर्स के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया कि इस एक्शन-थ्रिलर में अभय वर्मा की एंट्री हो गई है. अभय वर्मा पिछले दिनों ‘मुंज्या’ नाम की फिल्म में नज़र आए थे. छोटे बजट पर बनी इस फिल्म ने देशभर से 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. इसी के साथ वो ‘स्त्री’ के बाद हॉरर यूनिवर्स की दूसरी सबसे सफल फिल्म बन गई. ख़ैर, फिल्म से जुड़े सोर्स ने पिंकविला को बताया, 

" 'मुंज्या' में अभय वर्मा की परफॉर्मेंस को खूब तारीफें मिलीं. जिसके बाद उन्हें कई ऑफर मिलने शुरू हुए. अब उन्हें शाहरुख खान और सुहाना खान की ‘किंग’ में अहम रोल मिला है. वो इस मसाला फीचर फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि उनके कैरेक्टर से जुड़ी चीज़ें अभी छुपाकर रखी जा रही हैं."

इस रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से आगे बताया गया, 

" 'किंग' की कास्टिंग पूरे जोरों-शोरों से चल रही है. फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है. साथ ही फिल्म की शूटिंग के लिए भारत और विदेशों में लोकेशन भी देख ली गई है. फिल्म की प्रोडक्शन टीम शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन समेत पूरी कास्ट को जल्द से जल्द फाइनल करना चाहती है. क्योंकि उन्हें फिल्म को नवंबर 2024 में फ्लोर पर ले जाना है."

'किंग' को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं. इसे शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेगी. सिद्धार्थ आनंद भी अपनी कंपनी मारफ्लिक्स के तहत इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर होंगे. उन्हें फिल्म का एक्शन डिपार्टमेंट संभालने की ज़िम्मेदारी दी गई है. 'किंग' में शाहरुख का किरदार सुहाना के मेंटॉर का होगा. ये एक डॉन का कैरेक्टर बताया जा रहा है. खबरें हैं कि इस रोल में वो लंबे बाल और हल्की दाढ़ी वाले लुक में दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स में मुताबिक ‘किंग’ का बज़ट 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ‘किंग’ की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं है. मेकर्स का प्लान है कि 2025 के अंत तक फिल्म को रिलीज़ कर दें.

वीडियो: शाहरुख ने स्पेन में फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू की, जिसकी सेट से फोटो लीक हो गई!