The Lallantop

साउथ में क्यों नहीं चल रही हिंदी फिल्में? सलमान के सवाल पर यश का बढ़िया जवाब

Salman Khan ने कहा था कि साउथ की फिल्में नॉर्थ में चल जाती हैं. मगर नॉर्थ की फिल्में साउथ में नहीं चल पातीं. इस पर Yash का जवाब जानने लायक है.

post-main-image
दो अलग-अलग मौकों पर यश और सलमान खान.

बीते कुछ सालों में इंडिया की सिनेमा इंडस्ट्री तेजी से बदली है. भाषा, बाधा नहीं रही. पैन-इंडिया सिनेमा बनने लगा. साउथ इंडियन फिल्मों ने नॉर्थ में खूब पैसे पीटे हैं. मगर हिंदी बेल्ट वालों को शिकायत रहती है कि उनकी फिल्में साउथ में उतनी नहीं चल पातीं. पिछले दिनों Salman Khan ने भी ये बात कही थी. सलमान ने एक इवेंट में कहा था कि साउथ की फिल्मों को हिंदी पट्टी के दर्शक पसंद कर रहे हैं. वो खूब पैसे कमा रही हैं. लेकिन बॉलीवुड फिल्में साउथ में क्यों नहीं चल रही हैं? उनके इस सवाल का जवाब Yash ने दिया.  

यश ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए सलमान के इस सवाल पर कहा,

“ऐसा नहीं है. हमारी फिल्मों को कभी ऐसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. लेकिन हुआ ये कि हमारी फिल्मों के डब्ड वर्ज़न (नॉर्थ इंडिया) खूब दिखाए गए. लोग इस बात को जानने लगे कि हम क्या बना रहे हैं. पहले तो लोगों ने हमारे काम को मज़ाक बनाया. इसकी वजह थी फिल्मों की खराब डबिंग. हमारी फिल्मों पर ध्यान नहीं दिया गया. धीरे-धीरे लोग हमारी फिल्मों को समझने लगे. हमारे सिनेमा को पसंद करने लगे. ये रातों-रात नहीं हुआ. इसमें कई साल लगे. वो हमारी फिल्मों को संदर्भ समझने लगे. जिसके बाद हमें बड़े लेवल पर लोगों से जुड़ पाए. इसका क्रेडिट प्रभास और राजामौली को जाता है. KGF की कमर्शियल सक्सेस के बाद हमें लगा कि KGF 2 पैन-इंडिया फिल्म हो सकती है.”

साउथ में बॉलीवुड फिल्में कैसे काम करेंगी? इस सवाल पर यश ने कहा था,

“मुझे लगता है कि जैसी हमारी फिल्में उधर पहुंची, उसी तरीके से वहां की फिल्मों को भी हमारी तरफ आना होगा. क्योंकि कल्चर का बहुत बड़ा फर्क है. हमारे कल्चर से जुड़कर और समझकर फिल्में बनानी होंगी, जिससे साउथ के लोग भी रिलेट कर पाएं. कई नॉर्थ इंडियन फिल्में हैं, जो साउथ खूब चली हैं. सलमान सर की बात सही है कि नॉर्थ की फिल्में साउथ में नहीं चलती. मगर उनमें बहुत पोटेंशियल है. उन्हें बस कल्चर से जुड़ाव पर काम करना है. हम सभी को हिंदी फिल्में देखना बहुत पसंद है.”

यश की फिल्म KGF 2 ने देशभर से जबरदस्त कमाई की. उसके बाद से यश ने कोई फिल्म अनाउंस नहीं की थी. पिछले दिनों ‘टॉक्सिक’ अनाउंस की. इसमें यश के साथ करीना कपूर के काम करने की खबरें हैं. इस फिल्म को ‘मूथोन’ फेम गीतू मोहनदास डायरेक्टर कर रही हैं. इसके अलावा यश नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी काम करने वाले हैं. इसमें वो रावण के रोल में नज़र आ सकते हैं. पिछले दिनों ‘सलार’ के प्रमोशन के दौरान प्रशांत नील ने KGF 3 बनाने की भी बात कही है.