The Lallantop

'केसरी चैप्टर 2' ट्रेलर: जालियांवाला बाग हत्यकांड पर आधारित अक्षय की ये फिल्म रोंगटे खड़े कर देगी

Akshay Kumar फिल्म में C. Sankaran Nair बने हैं. जो अंग्रेज़ी हुकूमत को हराकर जलियांवाला हत्याकांड की सच्चाई दुनिया के सामने लाना चाहते हैं.

post-main-image
'केसरी 2' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.

Akshay Kumar, R. Madhavan और Ananya Panday की मच अवेटेड फिल्म Kesari Chapter 2 का ट्रेलर आ गया. ये जाने माने वकील C Sankaran Nair  की बायोपिक है. जो साल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बैकड्रॉप पर बनी है. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर के शुरुआती रुझान बहुत अच्छे आए हैं. लोग इस सब्जेक्ट और अक्षय के किरदार की तारीफ कर रहे हैं. कैसा है ट्रेलर, क्या कहानी खुलती है, आइए जानते हैं.

अक्षय कुमार पिछले कई सालों से एक बड़ी हिट फिल्म की तलाश में हैं. उन्होंने पिछली कई सालों में अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम किया. कुछ अलग किरदार निभाने की कोशिश की है. 'केसरी चैप्टर 2' भी उनकी उसी कोशिश में अगली कड़ी है. अक्षय पिक्चर में शंकरन नायर के किरदार में हैं. वकील का रोल अक्षय पहले भी निभा चुके हैं. वो इससे पहले 'जॉली LLB 2' में वकील बने थे. मगर वो अलग तासीर की फिल्म थी. उसमें कुछ-कुछ कॉमेडी का पुट भी था. मगर 'केसरी 2' एक सीरियस फिल्म है. जिसे पूरी गंभीरता से बरता गया है.

कहानी है शंकरन नायर की. जलियांवाला हत्याकांड में मारे गए जिन निहत्थे लोगों को ब्रितानिया हुकूमत आतंकवादी घोषित कर देना चाहती थी, शंकरन नायर उनके हक़ के लिए लड़े थे. वो चाहते थे कि ये घटना और उसकी सच्चाई पूरी दुनिया तक पहुंचे और इस हत्याकांड को नरसंहार माना जाए. साथ ही शंकरन नायर उस वक्त पंजाब के गवर्नर रहे General Dyer को इस नरसंहार का दोषी साबित करना चाहते थे. हालांकि वो ये केस हार गए थे.  

बहरहाल, जहां तक फिल्म के ट्रेलर का सवाल है, तो उसकी शुरुआत ही कोर्ट रूम से होती है. जहां अक्षय, कटघरे में बैठे जनरल डायर से सवाल करते हैं-

''जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए आपने वॉर्निंग कैसे दी?''

इस पर डायर कहते हैं-

''वो भीड़ नहीं थी, वो आतंकवादी थे, उनके हाथों में हथियार थे.''

तब अक्षय का किरदार कहता है,

‘’8, 9 और 11 महीने के जिन बच्चों की छातियों में गोलियां लगीं, उनके हाथों में कौन से हथियार आपने देखे? उनके कड़े या उनकी बंद मुट्ठी?''

बस, इसी लाइन के साथ फिल्म अपनी नीयत साफ कर देती है. हमें समझ आ जाता है कि हम कुछ कायदे का देखने जा रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय के खिलाफ होंगे आर. माधवन. जो जनरल डायर और ब्रिटिश सरकार की तरफ से ये केस लड़ेंगे. वो फिल्म में नेविल मैकिनली नाम के वकील का रोल कर रहे हैं. उनके किरदार को ट्रेलर में ज़रा सी जगह मिली है. मगर हाइप भरपूर किया गया है. ट्रेलर में वो जितनी भी दलीलें देते दिख रहे हैं, उसे देखने में मज़ा आता है. अक्षय और आर. माधवन का फेस ऑफ शायद इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी होगी. अनन्या पांडे इस फिल्म में एक स्टूडेंट का रोल कर रही हैं, जो कानून की पढ़ाई कर रही है. और वो शंकरन नायर के साथ काम करती है.

ट्रेलर के अंत में अक्षय और जनरल डायर वॉशरूम में होते हैं. जनरल डायर कहते हैं कि भारतीय लोगों को वो वॉशरूम इस्तेमाल करनी की परमिशन नहीं है. ये सिर्फ क्राउन और उससे जुड़े लोगों के लिए है. तब अक्षय का किरदार जनरल डायर की ओर झांककर कहता है, 

''एम्पायर इज़ श्रिंकिंग...''

ये डबल मीनिंग डायलॉग है, जिसे देखकर ही पूरी तरह समझा जा सकता है. मगर ट्रेलर देखने के बाद लोग इस लाइन को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस लाइन से आपत्ति है. उनका मानना है कि मेकर्स ने जो ह्यूमर क्रिएट करने या तंज़ कसने के लिए ये लाइन लिखी है, वो इस फिल्म की गंभीरता को कम कर रही है. जालियांवाला बाग हत्याकांड जैसे विषय पर आधारित फिल्म में इस तरह के छिछले संवाद हल्कापन डाल रहे हैं.

जिस वक्त इसका टीज़र आया था. उस वक्त कोर्ट रूम सीन में अक्षय ने ऐसे ही एक गाली का उपयोग किया था. उस पर भी जनता दो धड़ों में बंट गई थी. कुछ लोगों ने इसे पावरफुल सीन बताया था. कुछ लोगों का कहना था कि किसी भी कोर्ट रूम में कोई भी बड़ा वकील इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं कर सकता. ख़ैर, कला की खूबी और खूबसूरती यही है कि हर व्यक्ति उसे अपने हिसाब से इंटरप्रेट करे. 

अब देखना होगा कि Karan Singh Tyagi के डायरेक्शन में बनी ये पिक्चर लोगों को कैसी लगती है. ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. 

वीडियो: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' के गाने 'शेरा उठ जरा' की क्या कहानी है?