साल 2025 Akshay Kumar के लिए सही नोट पर शुरू हुआ. जनवरी में उनकी फिल्म Sky Force रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सही कमाई भी की. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘स्काय फोर्स’ ने चार हफ्तों में करीब 112 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 149 करोड़ रुपये रहा. ‘स्काय फोर्स’ के बाद अब उनकी अगली फिल्म Kesari Chapter 2 आई है. मेकर्स को उम्मीद थी कि इसे भी अक्षय की पिछली फिल्म जैसा ही रिस्पॉन्स मिलेगा. ऐसा कुछ हद तक हुआ भी है. तरण आदर्श ने बताया कि ‘केसरी चैप्टर 2’ को 7.84 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है. उन्होंने आगे लिखा कि ‘केसरी चैप्टर 2’ गुड फ्राइडे की छुट्टी वाले दिन रिलीज़ हुई है. ऐसे में फिल्म की कमाई इससे पर भी जा सकती थी.
'केसरी 2' की तारीफ हुई, मगर कमाई देखकर अक्षय खुश नहीं होंगे!
बीते कुछ समय से Akshay Kumar की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही हैं. ऐसे में Kesari Chapter 2 को सही ओपनिंग मिली है.

हालांकि फिल्म की इस कमाई के पीछे एक कारण ये है कि इसे सीमित स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया. मेकर्स का प्लान था कि फिल्म को सिर्फ 1000 स्क्रीन पर ही उतारा जाए. उनमें से भी अधिकांश मल्टीप्लेक्स और प्रीमियम सिंगल स्क्रीन हैं. ‘केसरी चैप्टर 2’ को भले ही 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली हो. लेकिन ये वीकेंड पर अच्छा नंबर दर्ज कर सकती है. फिल्म को ऑडियंस से पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. पहले भी ऐसा हुआ है कि अच्छा वर्ड ऑफ माउथ, मज़बूत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तब्दील हुआ है. ‘केसरी चैप्टर 2’ के केस में ऐसा होता है या नहीं, उसका जवाब वीकेंड खत्म होने पर ही मिलेगा.
बाकी ‘केसरी चैप्टर 2’ के सामने ‘जाट’ भी सिनेमाघरों में है. सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ भले ही उनकी पिछली फिल्म ‘गदर 2’ की तरह ताबड़तोड़ कमाई नहीं कर रही है. मगर ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म अच्छा पैसा बना रही है. इसी रिस्पॉन्स के चलते रिलीज़ के महज़ सात दिन बाद ‘जाट’ के मेकर्स ने सीक्वल अनाउंस कर दिया था. फिल्म की कमाई का आइडिया इसी बात से लग सकता है कि जिस दिन ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 7 करोड़ रुपये कमाए, उस दिन ‘जाट’ का कलेक्शन 3.95 करोड़ रुपये पर बंद हुआ. सनी वाली फिल्म अब तक 66 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
अगले दो हफ्ते तक कोई बड़ी हिन्दी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है. अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ 01 मई को रिलीज़ होगी. ऐसे में ‘केसरी 2’ के पास कमाई करने के लिए दो हफ्ते की विंडो है. फिल्म की बात करें तो इसे करण सिंह त्यागी ने बनाया है. फिल्म की कहानी सी. संकरन नायर पर आधारित है. अक्षय कुमार ने उनका रोल किया है. उनके अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे भी कास्ट का हिस्सा हैं.
वीडियो: अक्षय की 'केसरी चैप्टर 2' थिएटर्स में रिलीज, जानिए जनता का रिएक्शन