The Lallantop

'केसरी 2' की कमाई में उछाल, वीकेंड तक अच्छी कमाई कर सकती है!

Akshay Kumar और R.Madhavan की फिल्म Kesari Chapter 2 को अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है.

post-main-image
ये साल 2019 में आई 'केसरी' का सीक्वल है. हालांकि दोनों फिल्मों की कहानी में कोई कनेक्शन नहीं है.

साल 2019 में Akshay Kumar की फिल्म Kesari आई थी. फिल्म ने इंडिया में 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. उसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 207 करोड़ रुपये रहा था. अब ‘केसरी’ का सीक्वल Kesari Chapter 2 आया है. हालांकि दोनों फिल्मों की कहानी में कोई कनेक्शन नहीं है. बस दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार हैं और देशभक्ति वाला एलिमेंट है. ‘केसरी चैप्टर 2’ को 7.84 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. उसके बाद दूसरे दिन की कमाई में करीब 28% का जम्प देखने को मिला. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘केसरी चैप्टर 2’ ने दूसरे दिन 10.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया है. फिल्म की कमाई 17.92 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को सबसे ज़्यादा फायदा दिल्ली, NCR, बेंगलुरू, पुणे और मुंबई के मार्केट से मिल रहा है. ऊपर से फिल्म को ऑडियंस से पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ भी मिला. यही रिस्पॉन्स अब फिल्म के कलेक्शन में भी ट्रांसलेट होने लगा है. तरण आदर्श ने बताया कि इसी वर्ड ऑफ माउथ के चलते ‘केसरी 2’ रविवार यानि 20 अप्रैल को तगड़ी कमाई करेगी. उनका कहना है कि रविवार को सिनेमाघरों की आक्युपेंसी पिछले दो दिनों के मुकाबले ज़्यादा रहने वाली है.

टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow पर भी ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर हर घंटे का डेटा शेयर किया जाता है, कि बीते एक घंटे में इस फिल्म की कितनी टिकट बुक की गई. 20 अप्रैल को दोपहर के साढ़े तीन बजे हमने ये डेटा चेक किया. इस प्लेटफॉर्म के मुताबिक इस समय से एक घंटे पहले ‘केसरी 2’ की 13.5 हज़ार टिकट बुक हुई हैं. रविवार सुबह से ही हर घंटे इस प्लेटफॉर्म पर ‘केसरी 2’ की 13-14 हज़ार टिकट बुक की जा रही हैं.

‘केसरी 2’ के पास अगले दो हफ्ते की विंडो खाली है. यानि अगले दो हफ्ते तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ हो रही है. अजय देवगन की ‘रेड 2’ 01 मई को सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म उससे पहले कमाई का अच्छा आंकड़ा दर्ज कर सकती है. हालांकि ये उतना भी आसान नहीं रहने वाला. उसकी वजह है कि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी और अभी भी सही कमाई कर रही है. तरण आदर्श ने बताया कि ‘जाट’ ने 19 अप्रैल को 3.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने अब तक 70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.              

 

 

वीडियो: तारीख: कहानी शंंकरन नायर की जिनके ऊपर 'केसरी-2' मूवी बनी है