फिल्मी दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.
'केजीएफ'-'कांतारा' के मेकर्स कीर्ति सुरेश के साथ धांसू फिल्म बनाने वाले हैं
इस मूवी का नाम होगा Raghuthatha.

1. 'द बॉयज़' की स्पिन ऑफ सीरीज़ 'जेन वी' का ट्रेलर आया
अमेज़न की फेमस सीरीज़ 'द बॉयज़' की स्पिन ऑफ सीरीज़ 'जेन वी' का ट्रेलर आ गया. ट्रेलर में ए-ट्रेन और ऐशली भी नज़र आ रहे हैं. 'द बॉयज़' की ही तरह इसकी स्पिन ऑफ सीरीज़ में भी काफी खून-खराबा देखने को मिलेगा.
इसे 2023 में रिलीज़ किया जाएगा.
2. ब्रिटिश फिल्म फेस्टिवल में Aftersun ने जीते अवॉर्ड्स
स्कॉटिश फिल्ममेकर Charlotte Wells की डेब्यू फिल्म 'आफ्टर सन' को ब्रिटिश इंडीपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में सात अवॉर्ड्स झटक लिए. इसे 16 कैटेगरीज़ में नॉमिनेट किया गया था. जिसमें से इसे बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर जैसी छह कैटेगरीज़ में अवॉर्ड मिले.
3. सलमान ने खत्म की 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग खत्म कर ली. सलमान ने अपने इंस्टा पर अपने लुक को शेयर किया और रैपअप की अनाउंसमेंट की. फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी दिखेंगी.
इसे 2023 के ईद में रिलीज़ किया जाएगा.
4. दिनेश विजन-लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में विकी कौशल दिखेंगे
विकी कौशल जल्द ही दिनेश विजन और लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक वॉरियर फिल्म होगी. जिसमें विकी हिस्टोरिकल कैरेक्टर प्ले करेंगे. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने विकी को स्क्रिप्ट सुना दी है. विकी ने फिल्म के लिए हां भी कर दी है. सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही ये मूवी फ्लोर पर आ जाएगी.
5. अली फज़ल ने खत्म की मच अवेटेड 'मिर्ज़ापुर 3' की शूटिंग
अमेज़न प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर हिंदी सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' के तीसरे सीज़न की शूटिंग खत्म हो चुकी है. अली फज़ल ने इंस्टा पर रैपअप वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो 'मिर्ज़ापुर 3' के कास्ट एंड क्रू के साथ नज़र आ रहे हैं. वीडियो में डायरेक्टर गुरमीत सिंह और एक्ट्रेस श्वेता शर्मा भी दिख रही हैं. इसकी रिलीज़ डेट फिलहाल अनाउंस नहीं हुई है.
6. 'केजीएफ'-'कांतारा' मेकर्स की अगली फिल्म में कीर्ति सुरेश
'केजीएफ' और 'कांतारा' के मेकर्स होमबाले फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. इस मूवी का नाम होगा Raghuthatha. जिसमें कीर्ति सुरेश लीड रोल प्ले करेंगी. कहानी एक ऐसी लड़की की होगी जो अपने और अपनी कम्युनिटी को पहचान दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ती है. राइटर सुमन कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म 2023 के अंत तक रिलीज़ की जाएगी.
7. ज़ी 5 के कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म में दिखेंगे मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी जल्द ही ज़ी 5 की नई फीचर फिल्म में नज़र आने वाले हैं. जिसमें वो वकील बने हैं. फिलहाल इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है. मूवी को डायरेक्ट करेंगे अपूर्व सिंह. ज़ी स्टूडियो जल्द ही फिल्म का टाइटल और रिलीज़ डेट अनाउंस करेगा.
वीडियो: सिनेमा शो: कंगना रनौत बनेंगी चंद्रमुखी 2 में राजनर्तकी?