फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी केदारनाथ की यात्रा पर गए एक परिवार की है. यहां एक पिट्ठू है. पिट्ठू का मतलब वो आदमी जो अपने कंधे पर भारी चीज़ें या बुजुर्ग-थके लोगों को लादकर ऊंचाई पर चढ़ाता है. श्रद्धालुओं को कंधे पर लादकर ऊपर दर्शन स्थल तक पहुंचाना पिट्ठू का काम है. ये पिट्ठू एक मुस्लिम लड़का है. उसे अपने परिवार के साथ केदारनाथ यात्रा पर आई उस हिंदू लड़की से प्यार हो जाता है. दिक्कत ये है कि धर्म अलग-अलग हैं. रास्ते में पहले ही बहुत मुश्किलें हैं. ऊपर से बाढ़ की तबाही, जो केदारनाथ से लेकर नीचे तक सब कुछ तबाह कर देती है. टीज़र में दिखता है कि जब सब लोग बिछड़ जाते हैं. वहां आए लोगों का सब कुछ बर्बाद हो जाता है, तब भी हमारे दोनों मुख्य किरदारों के पास एक चीज़ बची रहती है- प्यार. फिल्म के टैगलाइन में बताया जाता है कि कोई त्रासदी, प्रकृति का प्रकोप या भगवान स्वयं भी प्यार की ताकत को नहीं हरा सकते. इस प्यार की बदौलत ये किरदार कहां तक पहुंच पाते हैं? खुद को बचा पाते हैं या नहीं? आखिर में मिल पाते हैं या नहीं? यही फिल्म की कहानी होने वाली है. फिल्म 'केदारनाथ' का टीज़र यहां देखिए:
कौन-कौन कर रहा है काम?
'केदारनाथ' के दोनों मुख्य किरदार निभा रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान. अब तक खबरें ऐसी चल रही थीं 'केदारनाथ' लगातार लेट हो रही है, जिसके चलते 'सिंबा' सारा की पहली फिल्म होने वाली है. लेकिन केदारनाथ का टीज़र आने के बाद इन सारी अटकलों पर फुल स्टॉप लग गया है. क्योंकि टीज़र में फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ज़िक्र है. 'सिंबा' आ रही है 28 दिसंबर को, जबकि 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सुशांत और सारा के अलावा मीर सरवर भी फिल्म में दिखाई देंगे.

आने वाले दिनों में सुशांत सिंह राजपूत 'सोनचिड़िया', 'ड्राइव' और 'गुस्ताखियां' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं. वहीं सारा 'केदारनाथ' की रिलीज़ के 20 दिन बाद 'सिंबा' में नज़र आने वाली हैं.
फिल्म का फील कैसा है?
पहली नज़र में 'केदारनाथ' की कहानी सुनकर ऐसा लगता है जैसे 'टाइटैनिक' का भारतीयकरण कर दिया गया हो. टीज़र खुलता है वीएफएक्स के भरपूर इस्तेमाल से तैयार किए गए सीन से. आगे हमें फिल्म की कहानी का एक हिस्सा देखने को मिलता है. उतना ही जितना हम पहले से जानते हैं. साथ में है एक कंटेम्पररी लव स्टोरी. फील में ये इंटेंस ट्रैजिक लव स्टोरी लग रही है. जितनी तेजी से ट्रेलर निकलता है, फिल्म उसके आधी रफ्तार से भी चले तो दर्शकों के लिए ट्रीट होगा. टीज़र के लास्ट सीन में सुशांत का किरदार शिव जी के बैल नंदी की सींग पकड़कर अपनी जान बचाते नज़र आते हैं. मतलब फिल्म में शिव जी को भी ड्यू क्रेडिट मिलता दिख रहा है. संभावनाएं ये भी है कि इस टीज़र को ही देखकर कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो जाएं.

फिल्म के एक सीन में नंदी का सींग पकड़े सुशांत. फिल्म में सुशांत का किरदार एक मुसलमान लड़के का है.
बनाई किसने है?
'केदारनाथ' को डायरेक्ट किया है अभिषेक कपूर ने. अभिषेक इससे पहले 'रॉक ऑन' सीरीज़, 'काय पो छे' और 'फितूर' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. इसके अलावा 'उफ्फ ये मोहब्बत' और 'शिकार' जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम कर चुके हैं. इस फिल्म की कहानी लिखी है कनिका ढिंलौ ने. कनिका इससे पहले 'रा-वन' और अनुराग कश्यप डायरेक्टेड 'मनमर्जियां' की स्क्रिप्ट लिख चुकी हैं. राजकुमार राव और कंगना रनौट की आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' की कहानी भी उन्होंने ने ही लिखी है.

सारा इसी फिल्म से अपना सिनेमाई करियर शुरू करने जा रही हैं.
विवाद क्या रहे?
फिल्म को शुरुआत में प्रेरणा अरोड़ा की क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही थी. अभिषेक ने प्रोड्यूसर से सलाह किए बिना फिल्म की रिलीज़ डेट ट्विटर पर अनाउंस कर दी. जो कि 21 दिसंबर थी. इसी दिन शाहरुख़ ख़ान की 'ज़ीरो' को भी रिलीज़ किया जाना था. क्रिअर्ज़ की प्रेरणा अरोड़ा और शाहरुख़ इस मसले को लेकर बातचीत कर रहे थे. लेकिन अभिषेक ने बिना किसी को बताए रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी. इस बात से प्रेरणा शॉक्ड हो गईं. जब इस बारे में बात करने के लिए उन्होंने अभिषेक को फोन लगाया तो दोनों में काफी बहस हो गई. इस सब के बाद क्रिअर्ज़ ने फिल्म से हाथ खींचने का मन बना लिया. फिर इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करने को राज़ी हो गए. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर खुद भी फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे हैं. इतनी मुश्किलों के बाद अब ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है.ॉ

अभिषेक केदारनाथ को अपने समय की जरूरी फिल्मों में गिनते हैं. उनके मुताबिक ये कहानी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचनी चाहिए.
वीडियो देखें: मराठा योद्धा तानाजी पर बन रही फिल्म में सलमान खान करेंगे ये रोल