The Lallantop

विशाल भारद्वाज के साथ दिमाग घुमाने वाली थ्रिलर फिल्म बनाएंगे कार्तिक आर्यन!

Kartik Aaryan, Chandu Champion और Bhool Bhulaiyaa 3 से फारिग होने के बाद Vishal Bhardwaj वाली फिल्म शुरू करने वाले हैं.

post-main-image
ये थ्रिलर फिल्म 2025 में रिलीज़ की जाएगी.

Amazon Prime Video ने हाल ही में इवेंट रखा. वहां 69 नए प्रोजेक्ट्स अनाउंस किए. साथ ही उन फिल्मों के बारे में भी बताया जो सिनेमाघरों में लगने के बाद अमेज़न प्राइम पर आएंगी. Kartik Aaryan की Chandu Champion का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था. इस फिल्म को Kabir Khan ने बनाया है. 14 जून 2024 की तारीख को ये सिनेमाघरों में लगेगी. उसके बाद कार्तिक की अगली फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 है. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. कार्तिक के अलावा विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी फिल्म से जुड़े हैं. मेकर्स शूट खत्म कर के दिवाली 2024 पर फिल्म रिलीज़ करने वाले हैं. अब खबर आई है कि इन दोनों फिल्मों से फ्री होने के बाद कार्तिक एक थ्रिलर फिल्म बनाने वाले हैं. इस फिल्म को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट करेंगे. 

कार्तिक सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग ही नहीं करेंगे. बल्कि वो विशाल के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे. ‘भूल भुलैया 3’ के बाद कार्तिक इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक:             

कार्तिक आर्यन अपने लाइन-अप को बैलेंस कर रहे हैं. उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ और ‘शहज़ादा’ जैसी बैक-टू-बैक कमर्शियल फिल्में की और उसके बाद ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी गहन प्रेम कहानी बनाई. वो अब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ बातचीत करके चीज़ों को एक पायदान ऊपर ले जाना चाहते हैं. ये एक ग्रिटी थ्रिलर सब्जेक्ट है. कार्तिक और विशाल की जोड़ी इस पर चर्चा कर रही है. 

विशाल भारद्वाज के पिछले चार प्रोजेक्ट डिजिटल रिलीज़ेस थे. साल 2022 में आई ‘मॉडर्न लव मुंबई’ के लिए उन्होंने एक एपिसोड डायरेक्ट किया था. ये अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी. उसके अगले साल ‘फुरसत’ नाम की शॉर्ट फिल्म रिलीज़ हुई. यहां लीड रोल में ईशान खट्टर और वामिका गब्बी थे. ये फिल्म iPhone 14 Pro पर शूट की गई थी. बेसिकली ऐपल ने अपने प्रचार के लिए ये फिल्म बनवाई थी. उसके बाद विशाल भारद्वाज ने सोनी लिव के लिए ‘चार्ली चोपड़ा’ नाम की थ्रिलर सीरीज़ बनाई. उससे अगला प्रोजेक्ट ‘खुफिया’ था. यहां तबू और अली फज़ल अहम भूमिकाओं में थे. विशाल भारद्वाज की सिनेमाघरों में उतरी आखिरी फिल्म ‘पटाखा’ थी. ये फिल्म 2018 में आई थी. उनके इतने सारे पिछले ओटीटी प्रोजेक्ट्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि कार्तिक आर्यन वाली फिल्म भी ओटीटी पर ही आएगी. 

हालांकि मेकर्स का ऐसा कोई प्लान नहीं है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज़ किया जाएगा. सब कुछ सही रहा तो ये फिल्म 2025 में देशभर के सिनेमाघरों में उतर जाएगी. बाकी बताया जा रहा है कि कुछ समय में मेकर्स इस फिल्म को ऑफिशियली भी अनाउंस कर देंगे.              
 

वीडियो: करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को बीच फिल्म से निकाला था, अब एक बड़े बजट की वॉर फिल्म करने जा रहे हैं