The Lallantop

'भूल भुलैया 3' ने बिगाड़ा 'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस गणित

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने एडवांस बुकिंग में 55.43 लाख टिकट बेचे, वहीं अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' के 51.25 लाख टिकट बिके हैं.

post-main-image
दोनों ही फिल्मों को जनता से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 पर Public Reaction से लेकर फिल्म के पहले दिन के Box Office collection  तक सिनेमा से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'सिंघम अगेन' देख निकली जनता क्या बोली?

अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई. इसे देखकर निकली जनता के सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. एक यूज़र ने लिखा, "अभी-अभी 'सिंघम अगेन' देखी. हाई-एनर्जी से भरी एक्शन फिल्म. फिल्म का सारा अटेंशन अजय और सलमान ले गए. रोहित शेट्टी का सिग्नेचर स्टंट इस फिल्म को मस्ट वॉच बना देता है.'' गुड़िया नाम की यूज़र ने लिखा, ''मैं तो थिएटर में स्क्रीन से आंख ही नहीं हटा पाई. हर सीन मास्टरपीस...''. एक ने लिखा, ''ड्रीम कास्ट, एक्सीलेंट एक्शन. बढ़िया सेकेंड हाफ. अजय और रोहित शेट्टी के ब्रांड 'सिंघम अगेन' अगले लेवल पर पहुंच गया है.'' कुछ लोगों को फिल्म में दीपिका नहीं पसंद आईं. एक ने लिखा, ''दीपिका पादुकोण शक्ति शेट्टी बनी हैं. मगर उनकी एंट्री बहुत खराब है. इसे और अच्छा किया जा सकता था. बहुत निराश हूं.''

# 'भूल भुलैया 3' पर कैसा रहा जनता का रिएक्शन?

'सिंघम अगेन' के साथ कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' भी रिलीज़ हुई है. अब जानते हैं लोगों का इस हॉरर कॉमेडी फिल्म पर क्या कहना है? राघव कुमार नाम के एक यूज़र ने लिखा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि 'भूल भुलैया 3' इतनी खराब कैसे हो सकती है.'' विष्णु का कहना है, ''हॉल में मच्छर भिन-भिना रहे हैं. थिएटर खाली है. फिल्म भी समझ नहीं आई.'' एक ने लिखा, ''भूल भुलैया 3 देखने के बाद मुझे बीमार सा लगने लगा है. खाली थिएटर बहुत खराब साइन है. काश मैं भी अपना पैसा बचा पाती.'' सुशीला ने लिखा, "सीक्वल ने एक और क्लासिक फिल्म को खराब कर दिया."

# साथ स्क्रीन शेयर करेंगे दुलकर सलमान-साई पल्लवी?

कुछ समय पहले दुलकर सलमान ने अपनी अगली फिल्म 'अकासामलो ओका तारा' अनाउंस की थी. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म को पवन सादिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं. अब ट्रैक टॉलीवुड की खबर के मुताबिक, फिल्म में दुलकर सलमान के अपोज़िट साई पल्लवी को कास्ट किया जा सकता है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.

# 'भूल भुलैया 3' ने बिगाड़ा 'सिंघम अगेन' का गणित

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश ट्रेड पंडितों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 1 नवंबर को दोनों ही फिल्में रिलीज़ हो गई हैं. शाम तक पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी आ जाएंगे. लेकिन उस से पहले एडवांस बुकिंग में किसका कैसा हाल रहा वो जान लेते हैं. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने एडवांस बुकिंग में 55.43 लाख टिकट बेचे, जिससे फिल्म की 17.12 करोड़ रुपये की कमाई हुई. वहीं अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' के 51.25 लाख टिकट बिके हैं. जिससे फिल्म ने 15.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.  

# धनुष की फिल्म 'कुबेरा' से जुड़ा अपडेट आया

धनुष की पैन-इंडिया फिल्म 'कुबेरा' से जुड़ा अपडेट आया है. 123 तेलुगु की खबर के मुताबिक, फिल्म का शूट लगभग पूरा हो गया है. बस दो गाने शूट होने बाकी हैं. दिसंबर में शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी. 'कुबेरा' को 2025 की पहली तिमाही में रिलीज़ करने का प्लान है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में धनुष के साथ रश्मिका मंदन्ना नज़र आएंगी.

# नमाशी की डायरेक्टोरियल फिल्म का टीज़र रिलीज़

मिथुन चक्रबर्ती के बेटे नमाशी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म का टीज़र आ गया है. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म को शिकागो और लॉस एंजेलिस की अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया गया है. जल्द ही मुंबई में भी इसकी शूटिंग होनी है. इसे 2025 में रिलीज़ करने का प्लान है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से आगे निकल गई