बीते दिनों Kartik Aaryan की नई फिल्म Shehzada का ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. मगर एक सीन ऐसा है, जिसको लेकर खूब बातें हो रही हैं. फिल्म का वो सीन जिसमें कार्तिक, परेश रावल को झापड़ मारते हैं. कई बार सीनियर एक्टर्स के साथ इस तरह का सीन फिल्माया जाना टास्क बन जाता है. इस तरह की चीज़ें देखने के बाद पब्लिक भी थोड़ी सेंटी हो जाती है. इतने सीनियर एक्टर को थप्पड़ कैसे मारा टाइप की बातें होने लगती हैं. 'शहज़ादा' ट्रेलर के बाद भी इस किस्म की बातें शुरू हुईं. इससे पहले कि इसे भी राई का पहाड़ बना दिया जाए, कार्तिक ने ये मसला ही सॉर्ट कर दिया.
'शहज़ादा' में परेश रावल को झापड़ मारने वाले सीन पर कार्तिक आर्यन ने क्या जवाब दिया?
कार्तिक ने बताया परेश रावल ने सीन शूट होने से पहले कहा- 'तू टेंशन मत लेना. खींच के मारना.'

'शहज़ादा' का ट्रेलर मुंबई के पॉपुलर सिंगल स्क्रीन गेटी गैलेक्सी में लॉन्च किया गया. इस सिनेमाघर को G7 के नाम से भी जाना जाता है. हज़ार सीट वाले इस थिएटर में ट्रेलर लॉन्च के मौके पर प्रेस के साथ फैंस को भी शामिल किया गया था. ट्रेलर दिखाने के बाद फिल्म की कास्ट ने मीडिया के सवालों के जवाब देने शुरू किए. उसी दौरान एक रिपोर्टर ने कार्तिक से परेश रावल को थप्पड़ मारने वाले सीन के बारे में पूछ लिया. इसका जवाब देते कार्तिक ने कहा-
''ये बहुत अच्छा सवाल है. इस सीन को लेकर मैं भी थोड़ा घबराया हुआ था. मगर मैं परेश जी को थैंक यू बोलना चाहूंगा, जिनकी वजह से ये सीन उनका मुश्किल नहीं लगा. मैं कंफ्यूज़ था कि इस सीन में परफॉर्म कैसे करूं. हम असल में थप्पड़ नहीं मारते. मगर इस सीन को खासतौर पर ऐसे शूट किया गया है, जिससे आपको यकीन हो जाता है कि मैंने उन्हें झापड़ मारा. लेकिन गलती से कभी भी लग सकता है. इसलिए को-स्टार्स को एक-दूसरे के ऊपर भरोसा होना चाहिए. और ये टाइमिंग का खेल है. और ये (परेश रावल) तो ऐसी टाइमिंग के किंग हैं.''
कार्तिक इस बातचीत में आगे कहते हैं-
''इस सीन के शूट होने से पहले उन्होंने (परेश) मुझसे कहा, 'तू टेंशन मत लेना. खींच के मारना. फिल्म के मूड में जाना चाहिए'. उस चीज़ ने मेरी बड़ी मदद की. वो सीन फिल्म के हाइलाइट्स में से एक है.''
जितना कंफ्यूज़ कार्तिक, वो सीन शूट करने से पहले थे, उतना हम उनके जवाब से हो गए हैं. एक तरफ वो ये कह रहे हैं कि वो थप्पड़ रियल नहीं है. दूसरी तरफ परेश रावल के हवाले से कह रहे हैं कि खींचकर थप्पड़ मारना. उनके कहे का निचोड़ समझें, तो कार्तिक ने परेश रावल को थप्पड़ मारने की एक्टिंग की थी. मगर परेश रावल के एक्सप्रेशन और रिएक्शन से ऐसा लगता है कि उन्हें बहुत जोर का झापड़ पड़ा है.
ये सीन फिल्म में वहां दिखाई देगा, जब कार्तिक के किरदार को पता चलता है कि परेश उनके असली बाप नहीं हैं. 'शहज़ादा', अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'अला वैकुंठपुरमुलो' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. 'शहज़ादा' में कार्तिक के साथ कृति सैनन, परेश रावल, मनीषा कोईराला, राजपाल यादव, रोनित रॉय, सचिन खेड़कर और अंकुर राठी जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
'शहज़ादा' को डायरेक्ट किया है रोहित धवन ने. ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.