Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है. इससे पहले कार्तिक फिल्म के प्रमोशन पर जुटे हुए हैं. रिसेंटली एक इंटरव्यू में कार्तिक ने बताया कि उन्हें फिल्म के पहले दिन से ही पता चल जाता है कि पिक्चर फ्लॉप होने वाली है. मगर वो किसी को बताते नहीं. कार्तिक ने कहा कि उन्हें शूटिंग के पहले दिन से ही फिल्म के चलने या ना चलने का अंदाज़ा लग जाता है.
''मुझे पहले ही पता चल जाता है कि फिल्म फ्लॉप होने वाली है''
Kartik Aaryan ने Shehzada के फ्लॉप होने पर भी बात की. कहा, रिलीज़ से पहले ही नुकसान होने लगा था.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने कहा कि वो एक बार जब फिल्म पर काम करने लगते हैं तो पूरे मन से उसपर जुट जाते हैं. कार्तिक ने कहा,
''शुरू-शुरू में मैंने देखकर ये एनालाइज़ करना शुरू किया कि ये तो गए. क्योंकि जब मैंने फिल्में करना शुरू किया ही था तो मुझे फिल्म ही नहीं मिल रही थी. ऐसे में मैं कैसे कमेंट कर सकता हूं कि आपकी पिक्चर चलेगी या नहीं.''
कार्तिक ने आगे कहा,
''अब मुझे पहले से ही पता चल जाता है कि इस फिल्म के लिए लोगों का कैसा रिएक्शन होने वाला है. एक बार जब मैं फिल्म साइन कर लेता हूं तो पूरी ईमानदारी के साथ उस पर काम करता हूं.''
कार्तिक कहते हैं कि अब वो फिल्म मेकर्स के नज़रिए पर भरोसा करते हैं. किसी भी फिल्म या फिल्ममेकर के वर्जन पर सवाल नहीं उठाते.
कार्तिक ने ये भी कहा कि वो ऑडियंस की तरह सोचते हैं. उन्होंने कहा,
''मैं भी आम जनता की तरह हूं. उन्हीं की तरह फिल्में देखना पसंद करता हूं. मैं ट्रेलर देखकर तय करता हूं पिक्चर देखना है या नहीं. इसी तरह मैं फिल्में भी चूज़ करता हूं.''
कार्तिक ने अपनी फिल्म 'शहज़ादा' के फेलियर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही उन्हें नुकसान होने लगा था. शहज़ादा, Allu Arjun की Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी रीमेक थी. जिसपर कार्तिक ने भी पैसे लगाए थे. मगर पिक्चर बुरी तरह पिटी और मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ था.
ख़ैर, अब कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' में नज़र आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी होंगी. उनकी फिल्म का क्लैश अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से होने वाला है. दोनों ही फिल्म 01 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी.
वीडियो: कार्तिक आर्यन की 'भूल भूलैया 3' ने रिलीज से पहले ही कमाए इतने रुपये कि जानकर हैरान हो जाएंगे