The Lallantop

"भूल भुलैया 3 को किसी कैमियो या गिमिक की ज़रूरत नहीं"- कार्तिक आर्यन

Kartik Aaryan ने ये बयान किसी और सवाल के जवाब में दिया. मगर इसे Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के बॉक्स ऑफिस क्लैश से जोड़कर देखा जा रहा है.

post-main-image
कार्तिक आर्यन के अलावा इस फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी नज़र आने वाली हैं.

Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के बीच स्क्रीन्स को लेकर जो लड़ाई चल रही थी, वो फाइनली सुलट गई है. क्या हिसाब-किताब तय हुआ, वो आप नीचे विस्तार से जानेंगे. Yash की Toxic के लिए सेट बनाने के लिए किसने काटे पेड़? और कार्तिक आर्यन ने क्यों कहा कि उनकी फिल्म को किसी के कैमियो की ज़रूरत नहीं है? ऐसी ही और फिल्मी खबरें जानने के लिए नीचे चलें-

# डेनियल क्रेग की फिल्म 'क्वीयर' का ट्रेलर आया

'कॉल मी बाय योर नेम' फेम डायरेक्टर लुका ग्वाडगिनिनो की नई फिल्म आ रही है 'क्वीयर'. डेनियल क्रेग और ड्रू स्टार्की स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म विलियम ए. बरोज़ की इसी नाम की नॉवल पर आधारित है. कहानी है विलियम ली नाम के एक शख्स की, जिसके ऊपर हेरोइन इस्तेमाल करने के आरोप लगते हैं, जिसके बाद वो मेक्सिको भाग जाता है. वहां उसकी मुलाकात यूजीन नाम की एक महिला से होती है.

# 'एल्फा गैंग' में होंगे केट ब्लैंचेट, डेव बॉटिस्टा

'एल्फा गैंग' नाम की एक कॉमेडी फिल्म बन रही है. इस फिल्म में केट ब्लैंचेट के साथ डेव बॉटिस्टा, जोई क्वाविट्ज़, लिया सिडू, चैनिंग टैटम, स्टीवन यून जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ये फिल्म एलियन इवेज़न के बारे में है, जिसमें ये एक्टर्स एक एलियन इनवेडर्स के रोल में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को ज़ेलनर ब्रदर्स डायरेक्ट कर रहे हैं.

# 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' का मसला सुलझा

'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स के बीच स्क्रीन काउंट के बंटवारे को लेकर लंबे समय से मचमच चल रही थी. जो कि अब जाकर फाइनली निपट गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 60 प्रतिशत शोज़ 'सिंघम अगेन' को अलॉटेड हैं. वहीं 40 प्रतिशत शोज़ 'भूल भुलैया 3' के होंगे. ये अरेंजमेंट्स सभी बड़े मल्टीप्लेक्स जैसे PVR Inox, MovieMax, NY Cinemas, Rajhans, MovieTime और Miraj सिनेमाज़ में तय किए गए हैं. सिनेपॉलिस ने 'सिंघम अगेन' को 58 प्रतिशत और 'भूल भुलैया 3' वालों को 42 प्रतिशत शोज़ दिए हैं. सिंगल स्क्रीन वाले 60 अनुपाते 40 के रेशियो में अपने शोज़ चलाएंगे. यानी सिंगल स्क्रीन पर तीन शोज़ 'सिंघम अगेन' के चलेंगे. दो शोज़ 'भूल भुलैया 3' के.

# 'थामा' होगी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म  

'स्त्री 2' के बाद मैडॉक फिल्म्स ने अपनी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. इस फिल्म का नाम होगा 'थामा', जो कि एक वैंपायर फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदन्ना, परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'थामा' को 'मुंज्या' फेम आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'टॉक्सिक' का सेट बनाने के लिए जंगल काटे गए!

रिपोर्ट्स में बताया गया कि कर्नाटक के फॉरेस्ट मिनिस्टर ईश्वर खांडरे ने मंगलवार 29 अक्टूबर को फॉरेस्ट ऑफिसर्स को ये निर्देश दिया कि उन लोगों को खिलाफ एक्शन लें, जो गै़र- कानूनी तरीके से जंगलों के पेड़ को काटे जा रहे हैं. जहां 'टॉक्सिक' फिल्म का सेट लगाया जा रहा है. सिर्फ यही नहीं ईश्वर खांडरे ने खुद जाकर उस जगह का निरिक्षण किया. जहां से ये पेड़ अवैध रूप से काटे जा रहे हैं और जहां 'टॉक्सिक' की शूटिंग शुरू की जानी है. ईश्वर ने ये भी कहा कि जो भी लोग ये कर रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

# "हमें किसी के कैमियो की ज़रूरत नहीं"- कार्तिक

'सिंघम अगेन' में अजय, अक्षय, रणवीर, टाइगर, दीपिका, करीना और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान के कैमियो की भी खबरें हैं. जूम के साथ इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि 'भूल भुलैया' यूनिवर्स में और किन एक्टर्स को जोड़ना चाहेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा- “मुझे नहीं लगता कि भूल भुलैया में कैमियोज़ या किसी और चीज़ की ज़रूरत है. भूल भुलैया में जो एक्टर्स काम कर रहे हैं, उनके साथ ही कंप्लीट है. हमें गिमिक्स करने की ज़रूरत नहीं है. हमें हमारी स्टोरी, हमारी फिल्म पर बहुत कॉन्फिडेंस है.”

वीडियो: 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन में कार्तिक गलत नाम बोल गए, ऐसी गलती पर मेकर्स माथा पकड़ लेंगे