The Lallantop

'शहज़ादा' का क्लाइमैक्स शूट करने के बाद 10 घंटे क्यों सोते रहे कार्तिक आर्यन?

चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' के टीज़र से लेकर ऋतिक के विवादित विज्ञापन तक. नीचे पढ़िए सिनेमा की लेटेस्ट अपडेट्स.

post-main-image
कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहज़ादा' के क्लाइमैक्स की शूटिंग पूरी कर ली है.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा की अपडेट्स एक जगह चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

1. HOTD के एपिसोड में क्रेडिट्स क्यों नहीं, पता चल गया

HBO की सीरीज़ HOTD यानी 'हाउस ऑफ द ड्रैगन' का नया एपिसोड आज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुका है. एपिसोड की ओपनिंग में कोई क्रेडिट्स सीक्वेंस नहीं है. जिसे लेकर ऑडिएंस के बीच कौतूहल  है. मेकर्स ने इस पर बात की और बताया कि ऐसा करना उनकी क्रिएटिव च्वॉइस थी. वो दर्शकों को कुछ नया परोसना चाहते थे.

2. 'टॉप गन मेवरिक' ने 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' को पछाड़ा

टॉम क्रूज़ की फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' ने कमाई के मामले में 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' को पीछे छोड़ दिया. यूएस बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 679 मिलियन डॉलर की कमाई चुकी है. 'इन्फिनिटी वॉर' ने 678 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. फिल्म यूएस बॉक्स ऑफिस की छठवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

3. चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' का टीज़र आ गया

मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' का टीज़र आ गया. जिसमें सलमान खान भी नज़र आ रहे हैं. ये मलयालम फिल्म 'लूसिफर' का ऑफिशियल तेलुगु रीमेक है. जिसमें मोहनलाल नज़र आए थे.

4. फिल्म फेयर ने वापिस लिया कंगना का अवॉर्ड नॉमिनेशन

फिल्म फेयर ने कुछ दिनों पहले फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स अनाउंस किए थे. जिसमें कंगना रनौत को 'थलाइवी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया था. लेकिन कंगना ने नॉमिनेशन मिलने के बाद फिल्म फेयर पर लीगल एक्शन लेने की बात कह डाली. कंगना ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करके कहा कि वो साल 2014 से ऐसे भ्रष्ट अवॉर्ड शोज़ से दूर हैं. और ऐसे शोज़ को बढ़ावा नहीं देना चाहतीं. वहीं फिल्म फेयर ने भी अपना बयान दिया है. बताया है कि कंगना के लगाए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. उन्होंने पहले भी कंगना रनौत को इस अवॉर्ड फंक्शन में नॉमिनेट किया है. जिसमें कंगना शामिल नहीं हुईं. उनके इसी रवैये की वजह से फिल्म फेयर अब उनके बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेशन को वापिस लेता है. 

कंगना ने अवॉर्ड नॉमिनेशन वापिस लेने पर रिएक्ट किया. कहा कि वो इस अवॉर्ड फंक्शन के खिलाफ लीगल एक्शन लेकर ही रहेंगी.

5. 'क्राई बेबी' बोले जाने पर नेहा कक्कड़ ने रिएक्शन दिया है

नेहा कक्कड़ कई रिएलिटी शोज़ की जज रह चुकी हैं. शो में कई बार नेहा को इमोशनल होते, रोते हुए देखा गया है. कई लोग नेहा के रोने को नौटंकी या टीआरपी भी कहते हैं. कुछ लोग उन्हें क्राई बेबी के नाम से चिढ़ाते भी हैं. इसी पर नेहा ने रिएक्शन दिया. टीओआई को दिए इंटरव्यू में नेहा ने कहा कि ये उनके अंदर की क्वालिटी है, जिसका उन्हें कोई अफसोस नहीं.

6. ऋतिक के विज्ञापन पर विवाद हुआ, ज़ोमैटो ने मांगी माफी

ऋतिक रोशन के लेटेस्ट ऐड पर तगड़ा विवाद छिड़ गया है. इस विज्ञापन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा. जब विवाद बढ़ गया तो ज़ोमैटो ने इसके लिए माफी मांगी. ऐड में ऋतिक कई छोटे-बड़े शहरों का नाम लेते हैं. वो कहते हैं "थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया." ऐड के आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इसका खूब विरोध किया था.

7. 'शहज़ादा' के शूट के बाद 10 घंटे सोते रहे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने 'शहज़ादा' का क्लाइमैक्स शूट कर लिया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ये उनके करियर का अभी तक का सबसे मुश्किल शूट रहा है. जिसे पूरा करने के बाद वो पूरे 10 घंटे सोते रहे. मूवी में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा. 

ये 10 फरवरी 2023 को रिलीज़ होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो फिल्म फेयर ने वापिस लिया कंगना का अवॉर्ड नॉमिनेशन