Kartik Aaryan इन दिनों एक रोमांटिक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसका नाम फिलहाल नहीं रखा गया है. इसके सेट से कई सारे वीडियोज़ और फोटोज़ आ रहे हैं. इससे फ़ारिग होने के बाद कार्तिक, Karan Johar की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. जिसे Mrighdeep Singh Lamba डायरेक्ट करने वाले हैं. ताज़ा अपडटे ये है कि ये एक क्रीचर कॉमेडी फिल्म होने वाली है. यानी फिल्म में किसी क्रीचर या किसी जानवर को दिखाया जाएगा. जिससे फन क्रिएट करने की कोशिश की जाएगी.
करण जौहर की अगली कॉमेडी फिल्म में नाग से लड़ेंगे कार्तिक आर्यन!
Kartik Aaryan, Karan Johar की इस नई फिल्म में मेकर्स को एक चीज़ का बहुत ध्यान देना होगा. वरना पूरे प्रोजेक्ट का मज़ाक बन जाएगा.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक और करण जौहर की इस फिल्म में नाग होगा. वैसे तो पिछले कई सालों से नाग-नागिन का कॉन्सेप्ट फिल्मों में चलता आया है. इस कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में सुपरहिट भी हुई हैं. कई सारे टीवी शोज़ में भी सांप या नाग जैसे क्रीचर को दिखाकर तरह-तरह का कंटेंट बनाया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक करण वाली फिल्म में भी एक नाग होगा. जिससे कार्तिक आर्यन लड़ेंगें.
मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''एक्टर और डायरेक्टर दोनों की ही पकड़ कॉमेडी जॉनर में काफी अच्छी हैं. दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों से ये प्रूव भी कर चुके हैं. इस नई फिल्म में दोनों एक नई तरह की कॉमेडी क्रिएट करने की कोशिश करेंगे. जिसे क्रीचर कॉमेडी का नाम दिया जा रहा है. हिंदी टीवी शोज़ ने नागिन और नाग के कॉन्सेप्ट को एक्सप्लोर किया है. 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में भी कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें सांप या नाग-नागिन के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है. मगर इनसे कॉमेडी कैसे जनरेट की जाएगी ये कार्तिक और करण जौहर की फिल्म देखकर ही समझ आएगा.''
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि जब डायरेक्टर मृगदीप ने इस कॉन्सेप्ट को करण जौहर के सामने रखा तो उन्हें ये बहुत पसंद आया. इसके बाद करण फिल्म पर पैसा लगाने को तैयार हो गए. वैसे मृगदीप वहीं हैं जिन्होंने फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइज़ फिल्म 'फुकरे' बनाई है. इस फिल्म में भी वो कॉमेडी क्रीएट करेंगे. उधर, कार्तिक आर्यन, 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइज़ से कॉमेडी पर अपनी पकड़ बना चुके हैं. इसलिए अब इसी तरह के कॉमेडी रोल में जनता उन्हें देखना चाहेगी.
पिछले दिनों पिंकविला ने इस फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट के बारे में खबर छापी थी. सोर्स के हवाले से छापा था,
''ये ऐसी स्क्रिप्ट है जो हर सेक्शन के लोगों को टार्गेट करेगी. ये कॉमेडी से बढ़कर कुछ है. मेकर्स पूरी तैयारी कर रहे हैं कि जनता को सरप्राइज़ दें. फिल्म के स्केल और विज़ुअल्स पर सबसे ज़्यादा फोकस किया जाएगा.''
यहां मेकर्स को इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि वो फिल्म के विज़ुअल्स पर अच्छी तरह से काम करें. ऐसा ना हो कि फिल्म के खराब इफेक्ट्स और वीएफएक्स के लिए इसका मज़ाक बनें. वैसे इससे पहले हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म 'मुंज्या' कुछ-कुछ इसी कॉन्सेप्ट पर बनी थी. इसमें भी विज़ुअल इफेक्ट से क्रीचर तैयार किया गया था. लोगों को ये कॉन्सेप्ट पसंद आया था. छोटे बजट की फिल्म होने के बावजूद इसने अच्छी खासी कमाई की थी. देखना होगा कार्तिक आर्यन और करण जौहर वाली फिल्म को मेकर्स कैसे ट्रीट करके हैं. और ये जनता को कितनी पसंद आती है.
वैसे कार्तिक और करण वाली फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन मोड में है. जिसकी शूटिंग सितंबर से शुरू हो सकती है. इसे 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज़ किया जा सकता है. कार्तिक और करण इससे पहले भी एक प्रोजेक्ट साथ में करने वाले थे. जिसकी अनाउंसमेंट भी कर दी गई थी. ये 'दोस्ताना 2' होने वाली थी. मगर कई कारणों से ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. अब दोनों ने एक बार फिर से इस क्रीचर कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है.
वीडियो: इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर की 'नादानियां' को मिले रिव्यू पर क्या बोल करण जौहर?